इन्दौर (Indore)। शहर में कल बारिश की संभावना के बीच मौसम दिनभर साफ ही रहा। सिर्फ शाम के समय हल्की फुहारें देखने को मिलीं। मौसम खुला रहने के कारण दिन के तापमान में भी वृद्धि हुई। मौसम विभाग की माने तो आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा। सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह के बीच बारिश रिकार्ड नहीं हुई है। यही हाल रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र का भी रहा। मौसम खुला रहने और दिन में धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि हुई। दिन का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री रहा, जो सामान्य लेकिन परसों की अपेक्षा करीब 3 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 29 किमी प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इंदौर के मौसम में भरपूर नमी है, लेकिन अभी ऐसा कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे अच्छी बारिश मिल सके। इसके कारण अगले कुछ दिन हल्की बूंदाबांदी जैसा मौसम ही बना रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved