• img-fluid

    इन्दौर के लिए मौसम विभाग ने दी थी अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी, 1 इंच पानी भी नहीं गिरा

  • August 26, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) के लिए मौसम विभाग (weather department)  की भविष्यवाणियां (Predictions) लगातार गलत साबित हो रही हैं। मौसम विभाग ने परसों भविष्यवाणी जारी की थी कि कल इंदौर में अत्यधिक भारी वर्षा (heavy rainfall) होगी। इसके साथ ही रेड अलर्ट जारी किया गया था। अत्यधिक भारी वर्षा ऐसी स्थिति को कहा जाता है, जब बारिश 8 इंच से ज्यादा हो।


    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह के बीच 0.7 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही यहां बारिश का कुल आंकड़ा 27.9 इंच पर पहुंच चुका है। अब इंदौर अपने सालाना कोटे से सिर्फ 10 इंच पीछे है। कल दिनभर हलकी बारिश होने के कारण तापमान में भी कमी आई। कल दिन का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.8 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस तरह दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में सिर्फ 3.5 डिग्री का ही अंतर रह गया। इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिणी रही और अधिकतम गति 24 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग ने कल शाम को अगले पांच दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में आज इंदौर में भारी वर्षा की चेतावनी के साथ यलो अटर्ल जारी किया है। भारी वर्षा 2.5 से 4.5 इंच बारिश को कहा जाता है। हालांकि सुबह से हलकी बूंदाबांदी ही नजर आ रही है।

    Share:

    व्‍यापार नहीं चला तो शुरू किया ऐसा काम, एक दिन की कमाई 33 हजार रुपये तक; फिर पुलिस ने खोला बड़ा राज

    Mon Aug 26 , 2024
    नई दिल्‍ली: दक्षिणी दिल्‍ली में रहने वाला मनोज राणा रिकवरी एजेंट के काम के लिए फर्म बनाई. इसका रजिस्‍ट्रेशन भी कराया. लेकिन यह काम नहीं चल पाया. परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया. उसी दौरान एक व्‍यक्ति मिला, जिसने बैंक में चालू खाता खुलवाने को कहा और इसके बदले एक फीयदी कमीशन तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved