नई दिल्ली । देश में बढ़ते ओमिक्रोन (Omicron Variants) के मामलों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (Ministry of Health) के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variants) डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है। इसका साफ मतलब है कि यह तेजी से पैर पसार रहा है। अगर यूके की तरह भारत में भी ओमीक्रोन के विस्तार के मामले बढ़ते हैं तो यहां हर दिन 14 लाख संक्रमण के केस सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूरोप के देश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। इसलिए हमें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved