इन्दौर। वार्ड क्रमांक 47 के दुबे का बगीचा में नर्मदा का पानी नहीं आने की शिकायत पर कल पहुंचे जलकार्य प्रभारी ने आज सुबह अफसरों के साथ आने का वादा किया था। क्षेत्रीय पार्षद समय पर पहुंच गए तो उन पर ही लोगों ने अपना गुस्सा निकाल दिया और कहा कि आप जब आते हो, तभी पानी आता है, उसके बाद तो यहां कोई सुध नहीं लेता है। कई बार स्थानीय लोगों ने जलकार्य प्रभारी को फोन लगाए, लेकिन वे नहीं आए।
दुबे का बगीचा और आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से जल समस्या बनी हुई है। यहां कई पुरानी लाइनें हंै तो कभी टंकी से प्रेशर से पानी सप्लाय नहीं किया जाता है। इस कारण यहां कभी-कभी टैंकर से पानी सप्लाय करना पड़ता है। इसी को लेकर कल जलकार्य प्रभारी बबलू शर्मा और पीएचई के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव दौरा करने पहुंचे थे। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा और वार्ड में जल वितरण देखने वाले कर्मचारी भी थे। सारी समस्या देखने के बाद शर्मा ने कहा कि वे कल सुबह पानी सप्लाय के समय आएंगे और देखेंगे कि समस्या कहां आ रही है।
इस पर आज रहवासी इक_ा हो गए और पार्षद भी पहुंच गए। काफी समय तक शर्मा का इंतजार होता रहा, लेकिन शर्मा नहीं पहुंचे तो रहवासियों का गुस्सा पार्षद पर फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस दिन आप आते हो या अधिकारयों को फोन करते हो, उस दिन पानी आ जाता है। नियमित पानी नहीं आने के कारण यहां लोगों को गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। महिलाओं ने गंदे पानी की समस्या को लेकर भी पार्षद को खरी-खोटी सुना डाली और कहा कि अब बड़े अधिकारी आएंगे तो उन्हें यह पानी पिलाएंगे। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि कई बार अधिकारियों के साथ दौरा कर लिया है, लेकिन वे भी समस्या हल नहीं कर पा रहे हैं। यहां कई लाइनें पुरानी हैं, जिनको बदलने को लेकर भी विचार किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved