img-fluid

नालों का पानी घरों के सामने इकट्ठा रहता है और गंदगी इतनी कि निकलना मुश्किल

December 11, 2023

  • आगर रोड की कई कालोनियों में सुविधाएँ नहीं-नागरिक हो रहे परेशान

उज्जैन। शहर को भले ही 10 लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य शहरों में पहला नंबर मिला हो लेकिन कई कालोनियों की हालत बद से बदतर है। यहाँ कचरा और सफाई की बात क्या करें, बल्कि नालियों का पानी ही सड़कों पर फैल रहा है और ड्रेनेज व्यवस्था नहीं हैं। अधिकारी भी इन कालोनियों में दौरा करने नहीं जाते।


उज्जैन शहर के आगर रोड पर एक कॉलोनी के हजारों रहवासी इन दिनों अपना जीवन काला पानी की सजा की तरह भुगत रहे हैंं। दरअसल इस कॉलोनी के अंदर ड्रेनेज सिस्टम और नालियां नहीं है। इस कारण वर्षों से कॉलोनी का गंदा पानी कॉलोनी के बीच में ही खाली पड़े प्लाटों पर इक_ा होने लगा और अब तो हालत यह है कि यह पानी घरों के सामने ही जमा होने लगा है। उज्जैन के आगर रोड स्थित वार्ड क्रमांक 17 की प्रीति नगर कॉलोनी के रहवासी बताते हैं कि यह कॉलोनी पहले अवैध बसाई गई थी लेकिन 2016 में इस कॉलोनी को वैध कर नगर निगम को सौंपा गया, लेकिन इसके बाद भी इस कॉलोनी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। गंदगी से भरे पानी से हजारों मच्छर प्रतिदिन घरों के अंदर घुसते हैं। खराब और बदबूदार पानी से कई गंभीर बीमारियां कॉलोनी में पनप रही है, लेकिन इस और ध्यान देने वाला कोई नहीं है। शहर के मध्य नगर निगम सीमा की यह कॉलोनी जिसमें यहां के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

Share:

3 साल पहले जो समर्थन मूल्य का गेहूँ पानी में खराब हुआ था उसका ढेर अभी भी लगा है

Mon Dec 11 , 2023
समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं की नहीं होती किसी को चिंता-सरकारी पैसा ठिकाने लगाओ हर वर्ष होती है यही कहानी-जिम्मेदार वेयरहाउस के अमले पर कोई कार्रवाई नहीं उज्जैन। समर्थन मूल्य का गेहूँ खरीदने के बाद इस गेहूँ की किसी को चिंता नहीं होती है क्योंकि यह गेहूँ शासकीय रुपए देकर खरीदा जाता है। खरीदने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved