• img-fluid

    नगर में दिनोंदिन गहराने लगा जलसंकट

  • June 27, 2022

    • टैंकर आते हैं लोग बाग बड़ी-बड़ी टंकियां रखकर पाइप से उसे भर लेते हैं

    मंडीदीप। नगर में पानी का संकट दिनों दिन और गहरा होता जा रहा है ऐसे में नगर पालिका की कोशिश भी दम तोड़ते नजर आ रही है आपको बता दें कि पिछले 3 महीने से नगर प्रशासन की ओर से भरपूर कोशिश की जा रही है कि हर वार्ड में टैंकरों द्वारा पर्याप्त पानी की व्यवस्था लोगों के लिए की जाए मगर जैसे ही वार्ड में टैंकर आते हैं लोग बाग बड़ी-बड़ी टंकियां रखकर पाइप से उसे भर लेते हैं जिससे बाकी लोग पानी से वंचित रह जाते हैं अगर एक आंकड़े के हिसाब से देखे तो एक वार्ड की जनसंख्या तीन हजार होती है और नगर पालिका द्वारा हर वार्ड में दो से तीन टैंकर रोजाना पहुंचाती है ऐसे में जनसंख्या के हिसाब से टैंकरों से पानी मिलना ऊंट के मुंह में जीरा देना बराबर है उस पर टैंकरों पर दबंगों का कब्जा गरीबों की मुश्किल बढ़ाता है अब अगर मानसून की बेरुखी ऐसे ही बरकरार रही तो आने वाले समय में नगरपालिका के लिए मुश्किलों का बढऩा तय है ।



    नगर में इस समय चुनाव का माहौल है पानी के संकट के चलते प्रत्याशी वार्डो में प्रचार नहीं कर पा रहे हैं जहां जाते हैं वहां पर उनसे एक ही सवाल होता है कि हमें पानी कब मिलेगा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश पाल गुड्डू भैया के कार्यकाल में नगर से नर्मदा पाइप लाइन निकली थी और उनके अध्यक्ष लेते हुए इस परियोजना को नगर पालिका ने अनुमति एक ही शर्त पर दी थी कि कभी नगर पर जल संकट आया तो नगर के लोगों के लिए नर्मदा मैया के जल से इस संकट से निपटा जाएगा मगर पिछले 10 सालों में नगर पालिका के किसी अध्यक्ष ने या किसी मुख्य अधिकारी ने इस बारे में नहीं सोचा हां यह अलबत है कि पानी के नाम पर पिछले 10 सालों में जल परियोजनाओं के नाम पर जनता के पैसे को डकार गए अब तो इस नगर की नैया इंद्रदेव के हाथों में है।

    Share:

    रेण्डमाइजेशन से अवगत कराया अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को

    Mon Jun 27 , 2022
    हर बार रेण्डमाइजेशन करने पर मशीनों के नम्बर परिवर्तित हो जाते हैं विदिशा। नगरपालिका परिषद विदिशा के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइजेशन का कार्य रविवार को सम्पन्न हुआ।प्रेक्षक एसएन रूपला की उपस्थिति में सम्पन्न कार्य के पहले कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एनआईसी के व्हीसी कक्ष में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved