मंडीदीप। नगर में पानी का संकट दिनों दिन और गहरा होता जा रहा है ऐसे में नगर पालिका की कोशिश भी दम तोड़ते नजर आ रही है आपको बता दें कि पिछले 3 महीने से नगर प्रशासन की ओर से भरपूर कोशिश की जा रही है कि हर वार्ड में टैंकरों द्वारा पर्याप्त पानी की व्यवस्था लोगों के लिए की जाए मगर जैसे ही वार्ड में टैंकर आते हैं लोग बाग बड़ी-बड़ी टंकियां रखकर पाइप से उसे भर लेते हैं जिससे बाकी लोग पानी से वंचित रह जाते हैं अगर एक आंकड़े के हिसाब से देखे तो एक वार्ड की जनसंख्या तीन हजार होती है और नगर पालिका द्वारा हर वार्ड में दो से तीन टैंकर रोजाना पहुंचाती है ऐसे में जनसंख्या के हिसाब से टैंकरों से पानी मिलना ऊंट के मुंह में जीरा देना बराबर है उस पर टैंकरों पर दबंगों का कब्जा गरीबों की मुश्किल बढ़ाता है अब अगर मानसून की बेरुखी ऐसे ही बरकरार रही तो आने वाले समय में नगरपालिका के लिए मुश्किलों का बढऩा तय है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved