जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बतौर चौकीदार के पद पर पदस्थ भगवानदास की बीती रात बुखार के कारण मौत हो गई। जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। साथी कर्मियों ने आरोप लगाया कि मेडिकल प्रबंधन वैक्सीन लगवाने का दवाब बनाया था नहीं तो वेतन रोकने की बात कहीं गई थी, जिस पर विगत 23 सितंबर को वैक्सीन लगने के बाद भगवानदास को बुखार आया और बीती रात उसकी मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक बीपी व शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था। वहीं मेडिकल प्रबंधन ने वैक्सीन लगवाने के दवाब संबंधी आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।
मौत के कारण पता करने कराना होगा पीएम
वहीं इस संबंध में मेडिकल कालेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार से बात की गई तो उन्होने स्पष्ट कहा कि वैक्सीन लगवाने या वेतन काटने संबंधी कोई आदेश न तो शासन, प्रशासन और न ही मेडिकल प्रबंधन ने जारी किये। कर्मी की मौत का मामला है तो वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। यदि वैक्सीन से मौत का परिजन आरोप लगा रहे है तो वह लिखित में दे, जिस पर मृतक का पीएम कराया जाये, जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved