• img-fluid

    Vaccine लगने के बाद चौकीदार की बुखार से मौत!

  • September 25, 2021

    • परिजन व कर्मियों ने लगाया आरोप, मेडीकल प्रबंधन ने कहा मौत का कारण स्पष्ट नहीं

    जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बतौर चौकीदार के पद पर पदस्थ भगवानदास की बीती रात बुखार के कारण मौत हो गई। जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। साथी कर्मियों ने आरोप लगाया कि मेडिकल प्रबंधन वैक्सीन लगवाने का दवाब बनाया था नहीं तो वेतन रोकने की बात कहीं गई थी, जिस पर विगत 23 सितंबर को वैक्सीन लगने के बाद भगवानदास को बुखार आया और बीती रात उसकी मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक बीपी व शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था। वहीं मेडिकल प्रबंधन ने वैक्सीन लगवाने के दवाब संबंधी आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।



    मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के अजय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 42 वर्षीय भगवानदास मेडिकल कालेज में चौकीदार के पद पर पदस्थ था। आरोप है कि हालही में शासन के निर्देशों का हवाला देकर एक आदेश जारी किया गया है कि वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने पर ही वेतन जारी होगा, जबकि यह गलत है। वैक्सीनेशन के लिये स्वेच्छा का कॉलम होना चाहिये। श्री दुबे ने बताया उन्हें मृतक भगवानदास के परिजनों ने बताया कि 23 सितंबर को भगवान दास ने वैक्सीन लगवाई थी। जिसके बाद उसे तेज बुखार आया, जिसे परिजनो ने गंभीरता से नहीं लिया, इसके बाद बीती रात जब उसका स्वास्थ्य अचानक से ज्यादा खराब हुआ तो उसे मेडिकल अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक को पहले से ही शुगर व बीपी जैसी गंभीर बीमारियां थी, उसकी मौत किन कारणों से हुई, यह स्पष्ट नहीं है।

    मौत के कारण पता करने कराना होगा पीएम
    वहीं इस संबंध में मेडिकल कालेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार से बात की गई तो उन्होने स्पष्ट कहा कि वैक्सीन लगवाने या वेतन काटने संबंधी कोई आदेश न तो शासन, प्रशासन और न ही मेडिकल प्रबंधन ने जारी किये। कर्मी की मौत का मामला है तो वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। यदि वैक्सीन से मौत का परिजन आरोप लगा रहे है तो वह लिखित में दे, जिस पर मृतक का पीएम कराया जाये, जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके।

    Share:

    गरीबों का अनाज बेचकर बन रहे मालगुजार

    Sat Sep 25 , 2021
    राशन दुकानों से वेयरहाउस व मकानों में किया जा रहा स्टॉक ठ्ठराशन दुकान संचालकों के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार जबलपुर। शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों की राशन दुकानों में जमकर कालाबाजारी की जा रहीं है। गरीबो के हिस्से का अनाज वेयरहाउस व मकानों पर स्टॉक कर मंडी में बेचकर मालगुजार कमाई जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved