• img-fluid

    रात को अपराधी की हत्या, सुबह खून से सना मिला शव

  • October 31, 2024

    • घर में किसी ने उतार दिया मौत के घाट… शंका के घेरे में कई लोग… पिता बोले- चार थे हमलावर

    इंदौर (Indore)। रात को कनाडिय़ा क्षेत्र में एक अपराधी की हत्या कर दी गई। परिजन के अनुसार हत्या में चार लोग शामिल हैं। अपराधी की दो शादियां हुई थीं। एक तो चार माह पहले हुई थी। घटना के दौरान पत्नी मायके गई थी। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना में रहने वाले 28 साल के चेतन पिता श्यामलाल नवरंग का शव आज सुबह उसके घर के कमरे में खून से सना हुआ मिला। इसकी सूचना जैसे ही उसके परिजन ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि चेतन पर लूट और चोरी सहित कई अपराध दर्ज हैं। वह रोज की तरह कल रात को भी शराब पीकर घर लौटा था।


    फिर घर के पीछे के कमरे में जाकर सो गया। सुबह उसका इस तरह शव पड़ा मिला। बीच वाले कमरे में उसके -माता पिता सो रहे थे। उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। माता-पिता ने पुलिस को बताया कि पीछे के दरवाजे से चार बदमाश घर में घुसे थे। वह चेतन के माता-पिता को धमकाकर भी गए कि हमने हमारा काम कर दिया। उधर, कनाडिय़ा टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है, क्योंकि उसके माता-पिता के अलवा उक्त मकान में तीन किराएदार भी रहते हैं। इस तरह से कोई मारकर भाग जाए और किसी को पता नहीं चले यह संभव नहीं है। उधर, यह बात भी सामने आ रही है कि चेतन ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी से भी उसे एक बच्चा है। वह दूसरी पत्नी के साथ रहता था। दूसरी पत्नी तीन दिन पहले ही मायके गई हुई थी।

    Share:

    मेट्रो परियोजना, संजीवनी क्लिनिक, आवासगृह और कॉलेज के लिए जमीन आवंटित

    Thu Oct 31 , 2024
    16 प्रकरणों में जमीन के लिए कलेक्टर की हां, पुलिस थानों के साथ फायर ब्रिगेड और बस स्टाफ को भी मिली जगह इंदौर (Indore)। इंदौर के विकास को गति मिलेगी। मेट्रो रेल परियोजना से लेकर संजीवनी क्लिनिक, सीवरेज प्लांट, कॉलेज, आरोग्य केंद्र, पुलिस स्टेशन अब बन सकेंगे। कल कलेक्टर ने नजूल निवर्तन नियम के तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved