नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रीन टीम की खिंचाई की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं है.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था यह खिलाड़ियों के लिए नहीं है.
इरफान पठान के इस पोस्ट का जवाब अब पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की हार पर दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘अरे क्या हो गया ब्रो? किसी ने कुछ कहा है तो मुझे बता. मैं डांटूंगा नहीं. वादा रहा.’
Aray kya ho gaya bro? Kisi nay kuch kaha hai toh mujhe bata. Main daantoon ga. Promise.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
शोएब अख्तर के इस जवाब पर इरफान पठान ने भी अपना विचार रखा है. उन्होंने लिखा है, ‘हाहा. थोड़ी बदतमीजी स्टेडियम में या उसका रिएक्शन. बाकी तुम मुझे जानते हो मैनेज तो हम ही करते हैं. ढेर सारा प्यार भाई.’
Haha. Thodi badatamizi stadium mein or uska reaction. Baaki u know me manage to hum hi karte hai. Lots of love brother.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 10, 2022
भारतीय टीम फाइनल की रेस से हुई बाहर: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. एडिलेड में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 168 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने इसे 24 गेंद शेष रहते 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जहां एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में 182.97 की स्ट्राइक रेट से 86* रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं कैप्टन जोस बटलर ने 49 गेंद में 163.26 की स्ट्राइक रेट से 80* रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस प्रतिष्ठित खिताब का गवाह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड बनेगा. दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved