img-fluid

Corona के खिलाफ जंग तेज, फाइजर के बाद मार्क की कोरोना Pill को US FDA ने दी मंजूरी

December 24, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) (US Food and Drug Administration (FDA)) ने कोरोना वायरस (Corona virus Pill) के हाई रिस्क मरीजों (high risk patients) के लिए मार्क की गोली को मंजूरी दे दी है। एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाज़ोनी ने कहा, “आज का प्राधिकरण ने कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए एक गोली को मंजूरी दे दी है। इसे आसानी से लिया जा सकता है।” इससे कोरोना वायरस के लिए पहला घरेलू उपचार हो सकेगा।

दावा है कि यह गोली वायरस को तेजी से फैलने से रोकती है। अध्ययन में पाया गया है कि अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु को रोकने में मार्क की कोरोना पिल 90% प्रभावी थीं. हाल के लैब से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि यह दवा ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी प्रभावी है. यह दवा ज्यादा गंभीर मरीजों और कम से कम 12 वर्ष की आयु के रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी।


एफडीए ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि फाइजर और मार्क दोनों गोलियों को टीकों को बदलने के बजाय पूरक होना चाहिए. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क की गोली को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद 5 दिनों के भीतर लिया जा सकता है. एक बार यह गोली लिए जाने के बाद यह कोरोना से होने वाली मृत्यु को 30 प्रतिशत तक कम कर सकता है. यह एंटीवायरल गोली कोरोना के लक्षणों को कम कर देती है और तेजी से स्वस्थ होने में मदद करती है. जबकि दोनों उपचार नैदानिक ​​परीक्षणों में आम तौर पर सुरक्षित पाए गए थे, मार्क की गोली के बारे में अधिक संभावित चिंताओं को उठाया गया है, जिसे मोल्नुपिरवीर कहा जाता है।

इन्हें नहीं दी जाएगी ये गोली
एफडीए ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को मार्क की गोली फिलहाल नहीं दी जाएगी. क्योंकि यह हड्डी और अपास्थि के डेवलपमेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा यह गर्भ में पलने वाले बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए यह गर्भवती महिलाओं को भी नहीं दी जाएगी।

माना जा रहा है कि यह गोली गरीब देशों में अस्पतालों पर पड़ने वाले बोझ को कम करने में मददगार साबित होगा. यह गोली महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए जरूरी दो तरीकों औषधि और रोकथाम में मददगार होगी।

Share:

जापानी वैज्ञानिक ने बनाई अनोखी टीवी स्‍क्रीन, अब घर बैठे मिलेगा विदेशी फूड का स्वाद, जानिए कैसे?

Fri Dec 24 , 2021
टोक्यो। जापान को टेक्नोलॉजी (technology) के मामले में सबसे अद्भुत देश माना जाता है। रोज कोई न कोई हैरान कर देने वाला आविष्कार (Invention) यहां सामने आता ही रहता है। अब जापान ने एक अनोखी प्रोटोटाइप लिकेबल (जीभ से चाटने योग्य) टीवी स्क्रीन बनाई है। यह स्क्रीन खाने के स्वाद (Taste) की नकल करती है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved