img-fluid

खत्म होगा फैंस का इन्तजार, 27 को आएगा KGF Chapter 2 का ट्रेलर

March 04, 2022

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ (KGF Chapter 2) का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। जबकि संजय दत्त फिल्म (sanjay dutt movie) में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे


फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। जबकि संजय दत्त विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा रवीना टंडन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म इस साल बैसाखी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इन सब के बीच मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च को जारी होगा।

मेकर्स की इस घोषणा के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। गौरतलब है फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन अधीरा का किरदार निभाएंगे । जबकि रवीना टंडन रमिका सेन की भूमिका में होंगी । इन सब के अलावा श्रीनिधी शेट्टी,प्रकाश राज, मालविका अविनाश और राव रमेश भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर वन का दूसरा भाग है। ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ के निर्माता विजय किरागंदुर हैं, जबकि निर्देशक प्रशांत नील हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ हिंदी , मलयालम,तमिल और तेलुगु भाषा में 14 अप्रैल ,2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।

Share:

मणिरत्नम की फिल्म PS-1 होगी इसी साल रिलीज

Fri Mar 4 , 2022
मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पीएस -1 की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के सभी मुख्यकिरदारों का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। ख़ूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन,कार्थी, तृषा कृष्णन, प्रकाश राज, जयराम, जयम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारों के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved