फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ (KGF Chapter 2) का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। जबकि संजय दत्त फिल्म (sanjay dutt movie) में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। जबकि संजय दत्त विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा रवीना टंडन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म इस साल बैसाखी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इन सब के बीच मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च को जारी होगा।
मेकर्स की इस घोषणा के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। गौरतलब है फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन अधीरा का किरदार निभाएंगे । जबकि रवीना टंडन रमिका सेन की भूमिका में होंगी । इन सब के अलावा श्रीनिधी शेट्टी,प्रकाश राज, मालविका अविनाश और राव रमेश भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर वन का दूसरा भाग है। ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ के निर्माता विजय किरागंदुर हैं, जबकि निर्देशक प्रशांत नील हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ हिंदी , मलयालम,तमिल और तेलुगु भाषा में 14 अप्रैल ,2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved