मुम्बई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Comedy film Hera Pheri) के सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, ‘हेरा फेरी’ (film Hera Pheri) साल 2000 में रिलीज हुई थी। वहीं ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में आई। मतलब ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी (‘Hera Pheri’ Franchise) के फैंस पिछले 19 साल से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। आपको ये बात जानकर खुशी होगी कि आपका इंतजार खत्म होने वाला है। ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है।
सूत्र ने कहा…इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रियदर्शन ने कहा था कि वह अगले साल ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। वहीं अब अपडेट आ रहा है कि ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म का एक सीन बुधवार के दिन शूट किया था। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, यह सच है। बुधवार के दिन अक्षय, सुनील और परेश ने फिल्म का पहला सीन शूट किया था।”
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ है। ये फिल्म 6 जून के दिन आएगी। इसके बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होगी। ये फिल्म 19 सितंबर के दिन थिएटर में रिलीज होगी। इनके अलावा, अक्षय के पास ‘केसरी 3’, ‘भूत बांग्ला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भागम भाग 2’ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved