• img-fluid

    मिर्जापुर के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, जानिए किस तारीख से कालिन भैया और गुड्डू भैया भौकाल देखने को मिलेगा

  • June 11, 2024

    नई दिल्ली. भारत (India) की सबसे चर्चित वेब सीरीज (Web Series) में से एक ‘मिर्जापुर 3’ (‘Mirzapur 3’) को लेकर फैंस (fans) बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले और दूसरे जबदस्त सीजन के बाद फैंस एक बार फिर गुड्डू भैया (Guddu Bhaiya) और कालीन भैया (Kalin Bhaiya) का भौकाल (Bhaukaal) देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मेकर्स ने आज फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देकर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है.

    ‘मिर्जापुर 3’ के मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान तो किया ही साथ में नए टीजर के साथ बता दिया कि घायल शेर एक बार फिर से जंगल में भौकाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म का नया ट्रेलर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और हाई हो गया है…

    ओटीटी पर इस महीने कई धमाकेदार शो भौकाल मचाए हुए हैं. कोटा फैक्ट्री के ट्रेलर के बाद अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर 3’ की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है. ‘मिर्जापुर’ मेकर्स ने सीरीज की रिलीज से जुड़े सस्पेंस को हर दिन पहेली की तरह पेश करते रहे, लेकिन अब ‘मिर्जापुर 3’ की कन्फर्म रिलीज डेट सामने आ गई है.

    एक नया पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा- कर दिए प्रबंध, ‘मिर्जापुर 3’ वेब सीरीज का. डेट नेट कर लीजिए, #MirzapurOnPrime, जुलाई 5. पोस्टर में ‘मिर्जापुर’ की कुर्सी की लड़ाई देखी जा सकता है. इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. लेकिन, गुड्डू भैया पोस्टर में नहीं हैं, जिनको फैंस मिस कर रहे हैं. ‘कालीन भैया’ या ‘गुड्डू पंडित’ में से कौन इस लड़ाई में बाजी मारेगा. अब इसका खुलासा अगले महीने ही हो पाएगा, क्योंकि ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई से शुरू हो रहा है.
    मेकर्स ने एक टीजर भी जारी किया है, जिसको देखने के बाद लग रहा है कि सीजन 3 के साथ, दांव अब और भी ऊंचे हो गए हैं. इस बार भी नियम वही हैं, लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मिर्ज़ापुर की काल्पनिक दुनिया के सिंहासन पर कौन बैठने वाला है. बड़ा सवाल यह है कि क्या सत्ता और अपना दबदबा कायम रखने की लड़ाई में मिर्ज़ापुर की गद्दी मिलेगी या छीनी जाएगी, जहां भरोसे को बरकरार रख पाना किसी के बस की बात नहीं है.

    आपको बता दें कि एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और क्रिएट की गई इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है, जिसका निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है. इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा सहित कई शानदार कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं. 10 एपिसोड की इस सीरीज़ का प्रीमियर 05 को भारत और दुनिया भर के 240 देशों एवं क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर होगा. भारत में प्राइम मेंबर्स सालाना सिर्फ ₹1499 की मेंबरशिप लेकर खरीदारी पर बचत, ढेर सारी सुविधाओं और मनोरंजन का आनंद लेते हैं.

    Share:

    UP में ट्रांसफर पॉलिसी समेत 41 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला

    Tue Jun 11 , 2024
    लखनऊ: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रांसफर नीति समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 42 प्रस्ताव रखे गए थे जिनमें से 41 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. ट्रांसफर पॉलिसी मंजूर होने के बाद प्रदेश में अब अफसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved