नई दिल्ली (New Delhi)। देशभर के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट (10th-12th Result 2024 Date) जारी होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education- CBSE) ने अपनी सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट के माध्यम से 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड रिजल्ट डेट से संबंधित जरूरी जानकारी दी है।
हाल ही में सीबीएसई रिजल्ट डेट का नोटिस सामने आया था, जो कुछ देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ. नोटिस वायरल होने के बाद, सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने अधिसूचना को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है. सीबीएसई ने अपने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से फर्जी नोटिस शेयर करते हुए इसे फेक बताया था।
अब सीबीएसई रिजल्ट डेट को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच फेल रही अफवाहों को देखते हुए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख से संबंधित जरूरी जानकारी दी है।
सीबीएसई रिजल्ट्स वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे (CBSE Results 2024) जारी कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट लिखा है, ‘सीबीएसई बोर्ड के X और XII कक्षा के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।
बता दें कि इस साल करीबन 39 लाख स्टूडेंट्स हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इन लाखों छात्रों का परिणाम सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर सयंम भारद्वाज ने बताया कि नतीजे कब तक जारी किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आमतौर पर बोर्ड परीक्षा खत्म होने के 55 दिन बाद परिणामों की घोषणा की जाती है. इसलिए छात्रों को परीक्षा खत्म होने के बाद धैर्य रखने और अफवाहों से बचने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved