img-fluid

इंतजार खत्‍म: 860 प्रोसेसर और 8,720mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Xiaomi Pad 5 टैबलेट, देखें कीमत

September 16, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए Xiaomi Pad 5 tablet और Xiaomi Smart Pen को ग्लोबल लॉन्‍च इवेंट के दौरान साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट से लैस है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। शाओमी पैड 5 के साथ, कंपनी ने Smart Pen से भी पर्दा उठाया है, जो कि बटन के साथ आता है जिसके जरिए स्विफ्ट नोट्स और स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं। स्मार्ट पेन मैग्नेटिक रूप से टैबलेट के ऊपरी हिस्से पर क्लिप होता है, जो कि पेन के लिए चार्जिंग पैड के रूप में काम करता है।

Xiaomi Pad 5 टैबलेट कीमत व उपलब्‍धता
Xiaomi Pad 5 की कीमत EUR 349 (लगभग 30,300 रुपये) है, जिसमें टैब का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। टैब के 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 399 (लगभग 34,600 रुपये) है। यह टैब आपको कॉस्मिक ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। शाओमी पैड 5 की सेल 23 सिंतबर से शुरू होने जा रही है।

हालांकि, टैब को जल्दी खरीदने वाले ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत टैब के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 25,900 रुपये) होगी। पहली सेल AliExpress पर उपलब्ध होगी। हालांकि, इसे आप Amazon, Lazada और Mi.com के जरिए भी खरीद सकते हैं।



Xiaomi Pad 5 टैबलेट फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Xiaomi Pad 5 टैब Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 11-इंच का WQHD+ (1,600×2,560 पिक्सल) TrueTone डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और Dolby Vision व HDR10 सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मौजूद है। शाओमी पैड 5 की स्टोरेज 256 जीबी है। इसमें फेस अनलॉक व मल्टी-टास्किंग के लिए स्प्लिट स्क्रीन सपोर्ट भी मौजूद है।

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए टैब में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो कि 1080p रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। टैब में 8,720mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi का दावा है कि यह 10 घंटे तक की गेमिंग, 16 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक और 5 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करती है। इसके अलावा, टैबलेट में चार स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइर-सी पोर्ट आदि मौजूद है। इस टैब में Netflix app प्री-इंस्टॉल मिलेगा।

Xiaomi Smart Pen
शाओमी पैड 5 Xiaomi Smart Pen को सपोर्ट करता है। यह दो बटन के साथ आता है, जो कि यूज़र को नोट्स लिखने और इंस्टेंट स्क्रीनशॉट लेने में मदद करता है। स्मार्ट पेन 4,096 लेवल प्रेशर सेंसिटिविटी के साथ आता है और इसकाभार 12.2 ग्राम है। यह पेन गेस्चर नेविगेशन को सपोर्ट करता है। शाओमी स्मार्ट पेन के लिए मैग्नेटिक क्लिप-ऑन वायरलेस चार्जिंग बेस के रूप में भी काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनिट लगते हैं।

Share:

MP में राशन दुकानों का संचालन करेंगी महिलाएं

Thu Sep 16 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि स्व-सहायता समूह (self help group) से जुड़ी प्रत्येक महिला की आय में 10 हजार रूपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी हो। आप मेहनत और प्रमाणिकता (authenticity) के साथ अपना काम करें, आगे बढ़ें सरकार हर कदम पर आपके साथ है। महिला स्व-सहायता समूहों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved