img-fluid

इंतजार खत्‍म: 50 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्‍च हुई Vivo V27 सीरीज, देखें कीमत व अन्‍य खूबियां

March 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Vivo ने अपने Vivo V27 Pro और Vivo V27 को भारत में लॉन्च कर दिए हैं। नए फोन पिछले साल लॉन्च हुई Vivo V25 series का अपग्रेडेड वर्जन हैं। Vivo V27 series को एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Vivo V27 Pro और Vivo V27 के साथ 3D कर्व्ड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का बैक पैनल रंग बदलने वाला है। बैक पैनल ग्लास का है। Vivo V27 Pro और Vivo V27 दोनों फोन में तीन रियर कैमरे हैं। Vivo V27 Pro में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर है, वहीं Vivo V27 में Dimensity 7200 5G प्रोसेसर है।

Vivo V27 Pro, Vivo V27 की कीमत
Vivo V27 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। Vivo V27 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। फोन को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Vivo V27 Pro की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 6 मार्च से होगी। वहीं Vivo V27 की बिक्री 23 मार्च से शुरू होगी। कई सारे बैंक ऑफर के तहत 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।


Vivo V27 Pro, Vivo V27 की स्पेसिफिकेशन
Vivo V27 Pro और Vivo V27 के फीचर्स काफी हद तक एक ही जैसे हैं। दोनों फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित FunTouch OS 13 है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Vivo V27 Pro में 4nm का मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Vivo V27 में Dimensity 7200 5G प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo V27 Pro, Vivo V27 का कैमरा
दोनों फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।

Vivo V27 Pro, Vivo V27 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.3, GPS, Beidu, Glonass, Galileo, Navic और एक USB Type-C पोर्ट है। फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Vivo V27 Pro और Vivo V27 में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share:

आ गया इलेक्ट्रिक ट्रक, 2 घंटे में फुल चार्ज करने पर दौड़ेगा 150 किलोमीटर

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली: MEIL यानी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी Olectra Greentech Limited यानी OGL ने इस बात की घोषणा कर दी है कि भारत के पहले 6×4 हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक उर्फ डंपर को भारतीय ऑटोमोबाइल नियामक एजेंसियों से भारत का पहला होमोलॉगेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है. बता दें कि कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved