• img-fluid

    खत्म हुआ इंतजार…! अब मिलेगा फाइबर बॉडी वाला LPG Cylinder

  • October 23, 2022

    भोपाल। जरा ध्यान दीजिए…! एलपीजी गैस के फाइबर बॉडी वाले सिलिंडर के लिए अब और इंतजार नहीं करना पडेगा। रसोई गैस(एलपीजी) के संग्रहण के लिए अब बाजार में फाइबर बाडी के सिलिंडर उपलब्ध है। 10 किलो गैस संग्रहण की क्षमता वाले इस सिलिंडर में वजन न के बराबर 15.9 किलो होता है। परिवार का कोई भी व्यक्ति इसे उठा कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख सकता है । वहीं इस सिलिंडर को उठाने के लिए बढिय़ा हैंड ग्रिप साथ ही रेगूलेटर लगाने के लिए उपयुक्त स्थान इस नए सिलिंडर को और खास बनाता है। बनावट की बात करें तो यह अत्याधुनिक सिलिंडर एक ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (एचडीपीआई) इनर लाइनर से बना होता है। जो पॉलीमर से लिपटे फाइबर ग्लास की एक समग्र परत से ढंका रहता है। लोगों को यह सिलिंडर लगभग 3350 रुपये की सुरक्षा राशि जमा कर के 817 रुपये के खर्चे में मिल जाएगा। लेकिन जहां इस सिलिंडर में कई फायदे दिखे वहीं लोगों को इसमें कुुछ खामिया भी दिखाई दी।

    अत्याधुनिक सिलिंडर में यह खूबियां : लोहे वाले सिलिंडर की तुलना में आधा वजन होता है। कंपनी का दावा है कि यह सिलिंडर जंग मुक्त है। पारभासी होने के कारण प्रकाश की सहायता से एलपीजी का स्तर माप सकते हैं। आधुनिक रसोई में यह सिलिंडर काफी आकर्षक लगता है।

    अत्याधुक सिलिंडर से बदलें वर्तमान सिलिंडर
    कंपनी के अनुसार ग्राहक अपने वर्तमान लोहे के सिलिंडर को जमा कर और सुरक्षा जमा राशि के अंतर का भुगतान कर अत्याधुनिक सिलिंडर से बदल सकते है। जिन्हें नया कनेक्शन चाहिए उन्हें सिर्फ सुरक्षा राशि अधिक जमा करना होगी , शेष प्रक्रिया यथावत रहेगी। वहीं इसकी होम डिलीवरी भी हो सकेगी।

    • खामियां: गैस की संग्रहण क्षमता भी कम होती है इस कारण जल्दी खाली हो जाता है। इसकी सुरक्षा राशि आम सिलिंडर की सुरक्षा राशि से लगभग 1000 रुपये अधिक है। खर्चे की बात करें तो यह सिलिंडर , लोहे के सिलिंडर से 1.75 रुपये प्रति किलो महगा पडेगा। संयुक्त परिवार में जल्दी खत्म होगा और इसको जल्दी-जल्दी बदलना पडेगा।

    Share:

    बाजारों में हो रही धनवर्षा

    Sun Oct 23 , 2022
    धनतेरस पर हो रही जमकर खरीदारी, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामग्रियों को लोग खरीद रहे भोपाल। इस बार देश में दो दिन धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है। पहले दिन शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देशभर में जमकर खरीदारी की गई। आज भी धनतेरस होने के कारण खरीदारी हो रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved