नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट (CBSE Class 12th Result) आज (30 जुलाई) दोपहर 2 बजे जारी होगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे. इस बात की जानकारी सीबीएसई ने ट्वीट कर दी.
इस फॉर्मूला पर तैयार किया गया रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार किया गया है. इसमें 10वीं और 11वीं के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं क्लास के इंटरनल एग्जाम को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है. स्टूडेंट्स के 10वीं क्लास के 5 में से बेस्ट 3 पेपर्स के मार्क्स लिए गए हैं. इसी तरह 11वीं क्लास के भी बेस्ट 3 पेपर्स के नंबर लिए गए हैं. वहीं 12वीं क्लास में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे. जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना पड़ेगा.
CBSE Class XII Result to be announced today at 2 P.M.#ExcitementLevel💯%#CBSEResults #CBSE pic.twitter.com/eWf3TUGoMH
— CBSE HQ (@cbseindia29) July 30, 2021
सीबीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा.
3. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करें.
4. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर खुलेगा, विवरण चेक करें.
5. सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 मार्केशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
IVRS और SMS से इस तरह जानें रिजल्ट
स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आईवीआरएस और एसएमएस के जरिए भी जान सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर परिणाम भेजेगा. इसके लिए छात्रों को CBSE12 <ROLLNUMBER> <ADMITCARDID> दर्ज करके 7738299899 नंबर पर सेंड करना होगा. इस तरह उनको अपना रिजल्ट पता चल जाएगा.
DigiLocker से ऐसे देखें रिजल्ट और पाएं सर्टिफिकेट
इसके साथ ही छात्र 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डिजिलॉकर, UMANG ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी प्राप्त कर सकेंगे. छात्र सीबीएसई के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबरों का इस्तेमार कर डिजिलॉकर – digilocker.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं और ऐप से अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल से बोर्ड डिजिलॉकर के जरिए से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराएगा. वहीं हार्ड कॉपी केवल अनुरोध पर जारी की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved