img-fluid

खत्म हुआ Battlegrounds Mobile India के यूजर्स का इंतजार, लांन्चिंग डेट हुई रिलीज

June 03, 2021

 

नई दिल्ली। Battlegrounds Mobile India के लॉन्च होने का यूजर्स कबसे इंतजार कर रहे हैं. इसका प्री-रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू कर दिया गया था. कंपनी ने वीडियो जारी कर पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हो रहा है. अब बता दें इसकी लॉन्चिग डेट भी आ गई है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Battlegrounds Mobile India गेम 18 जून को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि भारत में PUBG Mobile के बैन होने के बाद यूजर्स इसका एक विकल्प तलाश रहे हैं और अब Battlegrounds Mobile India यूजर्स शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देगा.

दिया गया Hint
टिप्स्टर Maxtern ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बाइनरी कोड को ट्रांसलेट कर 18062021 बनता है. इस कोड को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट है और इसे भारत में 18 जून 2021 को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि इस ट्वीट को सबसे पहले IGN India ने देखा. इससे पहले भी सामने आई लीक्स में Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेअ 18 जून बताई गई थी. इससे काफी हद तक स्पष्ट होता है कि यूजर्स को इस गेम के लिए अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

आ गई है नई पॉलिसी
नए वर्जन के इस्तेमाल की प्राइवेसी पॉलिसी भी आई है. प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए कई पाबंदियां हैं. प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो प्लेयर 18 साल के अंदर के होंगे उन्हें गेम खेलने के लिए पैरेंट्स की इजाजत चाहिए होगी. प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो आपको पेरेंट्स या अभिभावक का मोबाइल नंबर बताना होगा. साथ ही इस बात को कंफर्म करना होगा कि आप गेम खेलने के योग्य हैं. 

Share:

क्‍या केन्‍द्र-बंगाल के झगड़े के शिकार हो गए ममता बनर्जी के मुख्‍य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय

Thu Jun 3 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ 28 मई की बैठक से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) का दूर रहना सवालों के घेरे में आ गया है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि अलपन बंदोपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) के आचरण से IAS तंत्र को नुकसान पहुंचा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved