डेस्क। Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। एलन मस्क की कंपनी के डेलिगेशन ने केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल से नई दिल्ली में मुलाकात की है। केंद्रीय मंत्री ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस मीटिंग की तस्वीर शेयर की है। स्टारलिंक के डेलिगेशन में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट चाड गिब्स (Chad Gibbs) और सीनियर डायरेक्टर रयान गुडनाइट (Ryan Goodnight) शामिल थे।
केंद्रीय मंत्री ने अपने X पोस्ट के जरिए बताया कि भारत में स्टारलिंक के कटिंग-एज टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और उसके मौजूदा पार्टनरशिप और भविष्य के इन्वेस्टमेंट प्लान को लेकर चर्चा की गई। स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। यह स्टारलिंक के अधिकारियों की सरकार के साथ पहली आधिकारिक मीटिंग थी।
Met a delegation from @Starlink, comprising of Vice President Chad Gibbs & Senior Director, Ryan Goodnight.
Discussions covered Starlink’s cutting-edge technology platform, their existing partnerships & future investment plans in India. pic.twitter.com/mX66Y6Ltsn
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 16, 2025
एलन मस्क की कंपनी को भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल नहीं मिला है। हालांकि, कंपनी ने पहले ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ अपने इक्वीपमेंट्स की बिक्री को लेकर पार्टनरशिप कर ली है। इस डील के तहत दोनों टेलीकॉम कंपनियां स्टारलिंक के इक्वीपमेंट्स और सर्विस अपने आउटलेट्स पर बेचेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved