• img-fluid

    COVID-19 : कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की चली जा रही आवाज, डॉक्टर बोले- परेशान न हों

  • September 27, 2021

    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में कोविड संक्रमित मरीजों (Covid Infection) को अलग किस्म के संकट का सामना करना पड़ रहा है. कोविड (Covid) से उबरने के बाद लोगों को कुछ समय के लिए खराब आवाज का सामना करना पड़ रहा है.

    हालांकि डॉक्टर्स (Doctor’s) का कहना है कि यह अस्थायी समस्या है. इस मुद्दे पर CMRI अस्पताल के पल्मोनोलॉजी के निदेशक राजा धर (Raja Dhar) ने आश्वस्त किया कि आवाज के आंशिक नुकसान से कोई लंब समय के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी. कुछ दिनों के भीतर आवाज वापस लौट आती है.

    विशेषज्ञों का मानना है कि फेफड़ों की फाइब्रोसिस या हफ्तों तक आवाज ना निकलने की वजह से आवाज में दिक्कत हो सकती है लेकिन इसकी सीधी वजह कोरोना संक्रमण नहीं है. हो सकता है कि पीड़ित गले के इंफेक्शन से पीड़ित हों जिसकी वजह से उनका गला चोक हो जाए.


    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार आरएन टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के इंटेंसिविस्ट सौरेन पांजा ने कहा कि लोवर रेस्परटरी सिस्टम के साथ-साथ, कोविड ने कुछ पीड़ितों के अपर रेस्परटरी सिस्टम को भी प्रभावित किया है. साथ ही गले के इंफेक्शन के चलते सूजन की समस्या हो सकती है जिसकी वजह से कुछ वक्त के लिए पूरी तरह से आवाज जा सकती है. माना जा रहा है कि कोविड संक्रमित होने के पहले या तीसरे हफ्ते से लेकर 3 महीने तक आवाज की समस्या बनी रह सकती है. हालांकि इससे पूरी वजह से किसी की आवाज नहीं जाएगी लेकिन जो लोग इसका शिकार हुए वह डिप्रेशन में चले गए.

    फेफड़ों की क्षमता हो जाती है कम : पांजा
    रिपोर्ट के अनुसार पांजा ने कहा, ‘फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है, इसलिए बोलना कम हो जाता है. जिन रोगियों को बोलने में कठिनाई होती है और हम उन्हें सलाह देते हैं कि बोलते समय ब्रेक लें. समय के साथ इसमें सुधार होता है क्योंकि संक्रमण ठीक हो जाता है.’

    इस बीच इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट अरिंदम बिस्वास ने कहा कि कोविड के वोकल कार्ड्स की सूजन का कारण बन रहा है. जिससे आवाज का नुकसान होता है या इसकी बनावट में बदलाव अक्सर इसे कर्कश बना देता है. उन्होंने कहा कि सूजन का इलाज करने के लिए स्टेरॉयड पर्याप्त है. जब सूजन कम होती है तो आवाज वापस आ जाती है.

    Share:

    शिक्षक के बिना समृद्ध एवं सभ्य समाज की कल्पना निराधार

    Mon Sep 27 , 2021
    जैन आराधना भवन में शिक्षकों का हुआ सम्मान नलखेड़ा। शिक्षक के बिना आप समृद्ध एवं सभ्य समाज की कल्पना नहीं कर सकते। जीवन में शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे ही हैं जो खुद जहां है वहीं रहते हैं, मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं। एक समय वह था जब नैतिकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved