नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) कहा कि जापान के प्रधानमंत्री (Japanese Prime Minister) फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) की यात्रा (Visit) हमारे आपसी संबंधों की गति के लिए (For the Momentum of our Relations) बहुत उपयोगी रहेगी (Will be Very Useful) । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं प्रधानमंत्री किशिदा और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। पिछले 1 साल में हम कई बार मिले हैं और हर बार मैंने भारत जापान संबंधों के प्रति उनकी सकारात्मकता और प्रतिबद्धता को महसूस किया है।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । इससे पहले जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दिल्ली में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किये । उन्हें महात्मा गांधी की जीवनी पर लिखी गई पुस्तकें भेंट की गईं ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जी20 अध्यक्षता का महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है। भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी हमारे सांझा लोकतांत्रिक मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है। हमारी मुलाकात एक और कारण से भी विशेष है। इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान G7 की इसलिए अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिल कर काम करने का यह उत्तम अवसर है। आज मैंने प्रधानमंत्री किशिदा को भारत की जी20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कहा मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और मौके पर ही मेरा निमंत्रण तुरंत स्वीकार कर लिया गया। आज जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved