नागदा। नायन से लहसुन की बोरियाँ चुराकर पिपलौदा के रास्ते ले जाते हुए बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। नागदा से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपलौदा में अलसुबह 5.30 बजे ग्रामीण वकीलनाथ को अपने घर के बाहर कुछ लोगों के बातचीत करने की आवाज आई।
ग्रामीण ने बाहर निकलकर देखा तो दो बाइक पर चार लोग दो मोटरसायकल पर लहसुन की बोरियाँ लेकर जा रहे थे। ग्रामीण को देख वे बोले- ये दो बोरे लहसुन के रखे हैं, ध्यान रखना तब तक हम बोरे निंबोडिया रखकर आते है। ग्रामीण को शक हुआ तो उसने चौकीदार मोहनलाल को बुलाया। इतने में भी बदमाश भी वापस लौट आए। चौकीदार ने इनसे पूछताछ शुरू की तो घबराकर भागने लगे। ग्रामीणों बदमाशों के पीछे लग गए और एक बदमाश को हताई पालकी से पकड़ा। ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और बिरलाग्राम पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस दो बोरी लहुसन के साथ युवक को थाने ले आई। इधर लहसुन चोरी होने पर फरियादी धर्मेंद्र पिता महिपालसिंह नरुका शुक्रवार सुबह 10.30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँचा। इधर तब तक पुलिस भी बदमाश को लहसुन की बोरियों के साथ पकड़कर थाने ले आई थी। पुलिस ने फरियादी को लहसुन की बोरियाँ दिखाई तो वह पहचान गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved