img-fluid

महाराष्ट्र का वह गांव, जहां 5 साल से मंदिर-मस्जिद पर नहीं बजता लाउडस्पीकर

April 19, 2022


नांदेड़: महाराष्ट्र में मस्जिद पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. दूसरी ओर नांदेड़ जिले के मुदखेड़ तहसील के बारड़ ग्राम पंचायत ने बिना किसी झंझट और बिना किसी विवाद के पांच साल पहले मंदिर-मस्जिद-बुद्ध विहार में लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. यानी बारड़ ऐसा गांव है, जहां लाउडस्पीकर नहीं बजता है.

नांदेड़ जिले के बारड़ ग्राम पंचायत ने धार्मिक एकता को लेकर नई मिसाल कायम की है. बारड़ गांव एक खुशहाल और आर्थिक रूप से समृद्ध गांव है, जहां पर केले, गन्ने के साथ सब्जियां और फूलों की पैदावार के हर साल नए कीर्तिमान बनते रहते हैं. चारों ओर केले के बगान और गन्ने के खेते से घिरे इस गांव की आबादी करीब 15 हजार है.


बारड़ गांव में सभी जाति-धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर रहते आ रहे हैं. इस गांव में 15 हिन्दू मंदिर, बौद्ध विहार, जैन मंदिर और मस्जिद है. 2018 में सभी धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे बज रहे लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण से पूरा गांव पीड़ित था, इसलिए गांव के सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया.

इसका सकारात्मक परिणाम आज दिखाई दे रहा है. सर्वधर्मसमभावकी यांनी गंगा जमुना की तहजीब का गौरव बढ़ाने वाले यहां के सभी धर्मों के अनुयायियों ने धार्मिक एकता की अनूठा मिसाल कायम की है. यहां के जामा मस्जिद के मौलवी मोहम्मद रजा हों या गांव के सरपंच बालासाहेब देशमुख सभी गांव के फैसले से खुश हैं.

Share:

शिवपाल-आजम को क्यों नहीं मना रहे अखिलेश? जानें क्या हो सकती हैं वजहें

Tue Apr 19 , 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (SP) में घमासान मचा हुआ है। सपा अध्यक्ष के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) प्रुख शिवपाल यादव बगावत का मौन ऐलान कर चुके हैं। जेल में बंद और सपा के सबसे कद्दावर मुस्लिम चेहरा आजम खान का परिवार भी अखिलेश की बेरुखी से आहत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved