• img-fluid

    लूट की घटना के शिकार फरयादी ही शक के घेरे में

  • June 14, 2021

    • दो हफ्ते पहले हुई साढ़े 3 लाख रुपए की लूट का आज होगा खुलासा

    नागदा। करीब दो हफ्ते पूर्व महिदपुर से नागदा लौट रहे तीन युवकों से कथित तौर पर साढ़े तीन लाख रुपयों की लूट के मामले को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिलने की बात सामने आई है। आज दोपहर तक पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। सूत्रों की माने तो 31 मई को हुई इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार हाथ पैर मार रही थी पर सफलता नहीं मिल रही थी। फरियादी तीन युवकों को जब लगातार क्रॉस किया गया और घटनास्थल पर ले जाकर पूरी कहानी का सीन रिक्रिएट करने के दौरान कई ऐसी बातें सामने आई जो पुलिस के गले नहीं उतर रही थी। इसके चलते पुलिस का शक फरियादी पर आकर टिक गया। आज इस घटना के वास्तविक मास्टर माईन्ड और अंजाम देने वालों पर से खुलासा पुलिस कर देगी।

    क्या थी घटना
    शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर 31 मई को ग्राम भड़ला के समीप रोड पर तीन युवकों से 6 अज्ञात बदमाशों ने अचानक हमला कर 3.5 लाख रुपए लूट लिए थे। लूट के दौरान हमले मे घायल नागदा के चंबल कॉलोनी निवासी सोहेब ने बताया था कि वो अपने दोस्त राहिद और शहवाज के साथ महिदपुर सिटी से अपने फूफा का 3.5 लाख रुपए लेकर नागदा आ रहा था, तभी 2 मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोग उनके पीछे आए और उन्होंने उनकी मोटरसाइकिल के पहिए पर लात मारी, जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और वे गिर पड़े। इन अज्ञात 6 लोगों ने तीनों पर हमला कर मारपीट चालू कर दी और चाकू से भी वार किए जिससे राहिद कि पीठ पर चाकू के वार से चोट आई। सोहेब के पास बैग था जिसमें 3.5 लाख रुपए थे, उसे छीनने की कोशिश की। जब सोहेब ने बैग नहीं छोड़ा तो सोहेब के ऊपर चाकू से दो बार हमला कर दिया जिससे जाघ पर गंभीर चोट आई। बैग नहीं छोडऩे पर फिर से हाथ पर चाकू से हमला किया और बैग छीन सभी 6 लोग उनकी 2 गाडिय़ों पर सवार होकर महिदपुर सिटी की ओर भाग गए। लूट के शिकार तीनो युवकों ने बताया कि लूटने वाले में से एक करीबन 40 से 45 वर्षीय आदमी था अन्य लड़के दिख रहे थे।

    Share:

    2 दिन बाद 50 रुपये लीटर तक सस्ते हो जाएंगे खाद्य तेल! जानिए कैसे

    Mon Jun 14 , 2021
    नई दिल्ली. जब खाद्य तेल (Edible oil) महंगा होना शुरु हुए तो इससे जुड़ी सारी वजह एक साथ सामने आने लगी थीं. लेकिन शायद अब खाद्य तेलों के अच्छे दिन आ गए हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि एक बार फिर से तेल को सस्ता करने वाले कारण एक साथ सामने आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved