इंदौर। लव जिहाद का शिकार होकर पिछले 32 दिनों से गायब युवती को पुलिस ने अकोला से बरामद कर लिया है। युवती डर के मारे अभी कुछ कह नहीं रही है। पुलिस के साथ उसकी मां और चाचा उसे लेने गए थे, लेकिन उनसे भी उसने कुछ नहीं कहा। अब इंदौर लाकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
28 अप्रैल को जनता कालोनी की ब्राह्मण समाज की युवती को सोहेल नाम का युवक अपने साथ ले गया था। दो दिन पहले समाजजनों को मालूम पड़ा कि युवती ने अकोला में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है और वह किसी सोहेल नामक युवक से विवाह कर रही है। इस पर इंदौर से लेकर अकोला तक के समाजजन सक्रिय हुए और युवती का पता लगाया कि वह कहां रह रही है।
इस मामले में सर्वब्राह्मण युवा परिषद के विकास अवस्थी ने सोशल मीडिया पर युवती का पता लगाने वालों को 51 हजार का ईनाम देने की घोषणा की थी। इसके बाद विधायक मालिनी गौड़ ने भी इस मामले में संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और दो दिन में पुलिस ने लडक़ी को ढूंढ निकाला। फिलहाल वह डरी हुई है और किसी से बात नही कर ही है। इंदौर लाकर ही उससे पूछताछ की जाएगी। आज दोपहर तक उसके इंदौर पहुंचने की संभावना है। फिलहाल उसे भगा ले जाने वाला आरोपी अभी तक नहीं पकड़ा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved