• img-fluid

    इमरान बन ठगी करता था शातिर बदमाश, मनचाही शादी करने का देता था झांसा

  • December 30, 2022

    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा देहात थाना क्षेत्र (Chhindwara Rural Police Station Area) के विशु नगर में धर्म बदलकर तंत्र-मंत्र के नाम लोगों के ठगने का मामला (cheating case) सामने आया है। वह तंत्र-मंत्र (Black magic) के नाम पर हर मनोकामना पूरी करने का दावा किया करता था। पुलिस ने दो पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर दुकान चला रहा था।

    बता दें कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर में तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना पूरी करने वाले ठग कमलेश शास्त्री को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कमलेश शास्त्री से पूछताछ शुरू की तो वह यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला इमरान खान निकला। इमरान खान प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अपनी तंत्रमंत्र की दुकान चला रहा था। यह ठग आधा दर्जन से अधिक लोगों को झांसे में लेकर उनसे जेवरों की ठगी कर चुका है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।



    इस संबंध में सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर गाजियाबाद के रहने वाले इमरान खान को पकड़ा गया है। इमरान खान ने विशु नगर में एक फर्जी दवाखाना खोला हुआ है। जहां वह लोगों को इलाज के नाम पर ठगने का काम करता है। छिंदवाड़ा में वह कमलेश शास्त्री के नाम से रह रहा था। सीएसपी ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा करता और उनसे जेवर ठग लेता था।

    वहीं आरोपी ने नम्रता साहू के भाई की मनचाही जगह शादी कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपए के जेवर ठग लिए थे . इसी तरह हरिओम भोयर को मन-पसंद युवती मिलने और उससे शादी कराने का झांसा देकर दस हजार रुपए के जेवर लिए थे। बुधवार को मनोकामना पूरी न होने और ठगे जाने पर लोगों ने कमलेश उर्फ इमरान से विवाद किया था। विवाद पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद इमरान की पोल खुल गई। पुलिस ने नम्रता और हरिओम की शिकायत पर इमरान खान के खिलाफ धारा 419, 420, 421 के तहत मामला दर्ज किया है।

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया संग 5 साल में 70 अरब डॉलर का कारोबार, समझौता ऑस्ट्रेलिया को चीन से दूर होने में करेगा मदद

    Fri Dec 30 , 2022
    नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से अगले पांच साल में वस्तुओं एवं सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 70 अरब डॉलर के पार पहुंच सकता है। यह द्विपक्षीय व्यापार भरोसेमंद कारोबार संबंधों को बढ़ावा देगा। दोनों देशों के बीच एफटीए 29 दिसंबर से लागू हो गया है। आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved