नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ इस वक्त ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. 71 साल के इस दिग्गज का इलाज लंदन में चल रहा था और इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाया गया. अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए बोर्ड की तरफ से 1 करोड़ रुपये की राशि तुरंत दिए जाने का फैसला लिया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से इस बात की जानकारी मिलने के साथ ही तुरंत एक्शन लिया गया. उन्होंने परिवारजनों से बात करते दिग्गज के तबीयत का हाल पता किया और मदद की घोषणा की.
शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की तरफ से इस बात को साझा किया गया था कि उनके साथी अंशुमान गायकवाड़ कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ खेल चुके इस बल्लेबाज को बेहद तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है. कपिल ने बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई थी. इस खबर को सामने आने के साथ ही बीसीसीआई सचिव ने अंशुमान गायकवाड़ को 1 करोड़ की मदद पहुंचाने की घोषणा की.
भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल ने इस बात को जाहिर किया था कि वो उनके साथ खेले पूर्व साथी क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आजाद के साथ मिलकर फिलहाल कैंसर की बीमारी से लड़ रहे गायकवाड़ के इलाज की खातिर पैसे जुटा रहे हैं. कैंसर की जंग में फंड की कमी ना हो इसलिए वो सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं. कपिल ने बीसीसीआई पर भरोसा जताते हुए मदद के लिए सामने आकर वित्तीय सहायता देने की अपील की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved