नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आउट दिए जाने पर विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा. रविवार 21 अप्रैल को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर की टीम के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की. मैच के दौरान विराट कोहली को हर्षित राणा की बॉल पर आउट दिया गया था. यह बॉल नो थी या नहीं इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है. आउट दिए जाने पर खुद विराट ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी.
विराट कोहली को केकेआर के खिलाफ आउट दिए जाने पर हुए विवाद में पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की है. एक वीडियो के जरिए उन्होंने अंपायर के फैसले को गलत ठहराया. साथ ही यह भी कहा कि गेंदबाज हर्षित राणा को विराट कोहली से ऐसी गेंद डालने के लिए माफी मांगनी चाहिए था.
Virat’s decision yesterday was disappointing. Umpiring in general has been a let down in IPL 2024. #KKRvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/Ng7SH4fENS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 22, 2024
कैफ ने कहा- नियम के मुताबिक एक बल्लेबाज 10 तरीके से आउट हो सकता है. विराट कोहली एक बीमर पर आउट हुए हैं. अब इस तरीके को भी आउट होने की लिस्ट में जोड़ लीजिए. बीमर पर विराट कोहली को आउट दिया गया है, यह एक बेहद घटिया निर्णय है क्योंकि बॉल जहां आती है उसे आप किसी भी तरह से नियंत्रण नहीं कर सकते. इस बॉल को डालने की अनुमति ही नहीं है.
जो बॉल राणा के हाथ से छूट गई, गलती से विराट कोहली के पास उस उंचाई पर आ गई, जिसपर नो बॉल दिया जाना चाहिए और राणा को माफी मांगना चाहिए, भाई सॉरी मेरे हाथ से ये बॉल छूट गई. उस जगह विराट कोहली को आउट दिया गया, बहुत ही घटिया निर्णय.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved