img-fluid

विराट कोहली को आउट देने पर भड़के दिग्गज, कहा- बेहद घटिया फैसला… राणा को माफी मांगनी चाहिए

April 22, 2024

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आउट दिए जाने पर विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा. रविवार 21 अप्रैल को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर की टीम के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की. मैच के दौरान विराट कोहली को हर्षित राणा की बॉल पर आउट दिया गया था. यह बॉल नो थी या नहीं इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है. आउट दिए जाने पर खुद विराट ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

विराट कोहली को केकेआर के खिलाफ आउट दिए जाने पर हुए विवाद में पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की है. एक वीडियो के जरिए उन्होंने अंपायर के फैसले को गलत ठहराया. साथ ही यह भी कहा कि गेंदबाज हर्षित राणा को विराट कोहली से ऐसी गेंद डालने के लिए माफी मांगनी चाहिए था.


कैफ ने कहा- नियम के मुताबिक एक बल्लेबाज 10 तरीके से आउट हो सकता है. विराट कोहली एक बीमर पर आउट हुए हैं. अब इस तरीके को भी आउट होने की लिस्ट में जोड़ लीजिए. बीमर पर विराट कोहली को आउट दिया गया है, यह एक बेहद घटिया निर्णय है क्योंकि बॉल जहां आती है उसे आप किसी भी तरह से नियंत्रण नहीं कर सकते. इस बॉल को डालने की अनुमति ही नहीं है.

जो बॉल राणा के हाथ से छूट गई, गलती से विराट कोहली के पास उस उंचाई पर आ गई, जिसपर नो बॉल दिया जाना चाहिए और राणा को माफी मांगना चाहिए, भाई सॉरी मेरे हाथ से ये बॉल छूट गई. उस जगह विराट कोहली को आउट दिया गया, बहुत ही घटिया निर्णय.

Share:

हाईकोर्ट में समन पर बहस के लिए अड़ गए केजरीवाल के वकील, ईडी ने किया विरोध, जज भी बोले...

Mon Apr 22 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को 15 मई को सुनवाई के लिए लिस्ट में शामिल कर दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय से उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती दी है. जस्टिस सुरेश कुमार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved