इंदौर। महाराष्ट्र के श्रद्धालु उज्जैन दर्शन करने आए तो वहां से किराए की एक कार से ओंकारेश्वर दर्शन करने भी निकले, लेकिन लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। सभी का इलाज जारी है। महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली 47 साल की लक्ष्मी पति किरण, पूनम पति प्रकाश, रंजना पति हर्षल, उसका बेटा मीत सहित महेश पिता शिवाजी और अन्य लोग उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आए थे। सभी ने उज्जैन दर्शन करने के बाद वहां से एक टवेरा कार किराए से ली और इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए। लौटते समय तेजाजी नगर क्षेत्र में एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे उनकी उज्जैन से महाराष्ट्र के लिए ट्रेन थी, लेकिन उज्जैन पहुंचने के पहले वे हादसे का शिकार हो गए।
कार घुसी बिजली के खंभे में
एक कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 में एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे में जा घुसी। घटना में कार सवार को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने ले जाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved