उज्जैन। उन्हेल मार्ग स्थित चकरावदा टोल नाके पर कल शाम को आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और कर्मचारियों से मारपीट कर वहाँ जमकर तोडफ़ोड़ मचाई। लाठी-डंडों से लैस होकर आए बदमाशों ने करीब आधा घंटे तक हंगामा किया। वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी देखे जिसमें हंगामा करने वाले लोगों का सुराग लग गया है। आज सुबह टीआई भी मौके पर पहुँचे। एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि कल शाम को उन्हेल रोड स्थित चकरावदा टोल नाके पर कल शाम बाईकों पर सवार होकर 8-10 नकाबपोश लोग पहुंचे और लाठियों व डंडों से लैस उक्त लोगों ने टोल कर्मचारियों पर हमला कर दिया तथा मारपीट कर दी। इस दौरान सभी नकाबपोशों ने वहां जमकर हंगामा किया और नाके कार्यालय तथा अन्य सामान में तोडफ़ोड़ कर दी।
हमलावरों ने मुंह पर नकाब पहना हुआ था तथा बाईक की नंबर प्लेटें भी ढंक रखी थीं। करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद बाईकों पर सवार होकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी। इस दौरान वहाँ के मैनेजर रौकन पाटनी ने बताया कि 8 से 10 लोग नकाब पहनकर वहाँ पर पहुँचे और आते ही हमला कर दिया। रौकन के अनुसार कल किसी से भी कोई विवाद नहीं हुआ था और इस तरह से अचानक हमला हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखना शुरू किए। इस दौरान फुटेज में बाईकों की पहचान हो गई जिसके आधार पर समीप के ग्राम पीपल्या हामा के चार लोगों के नाम सामने आए हैं। इधर आज सुबह भैरवगढ़ थाना प्रभारी भी घटना स्थल पर पहुँचे और सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावरों की पहचान करने को कोशिश कर रहे है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved