- 29800 डोज ही मिले इंदौर को… कल भी दूसरा ही लगेगा
इन्दौर। कल शाम इंदौर (Indore) को 29800 कोविशील्ड (Cowishield) के डोज ही भोपाल (Bhopal) से मिले, जिसके चलते कल भी दूसरा डोज ही लगाया जाएगा। लगभग हफ्तेभर से वैक्सीन का संकट चल रहा है, जिसके चलते पहला डोज लगाने वाले भटक रहे हैं। कल भी 38 हजार से अधिक वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई और ये सब भी दूसरे डोज के रूप में ही दी। अब आज शाम को अगर और डोज मिलते हैं तो ही कल पहला डोज लगाने की संभावना कुछ सेंटरों पर बन सकती है।
अभी कुछ निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में भी कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक (Cowishield, Covaccine,Sputnik) के डोज लगाए जा रहे हैं, लेकिन चूंकि शासन-प्रशासन (Government-Administration) नि:शुल्क ही तेजी से वैक्सीन (Vaccine) लगवा रहा था, लिहाजा अधिकांश लोगों ने यह नि:शुल्क वाली वैक्सीन (Vaccine) ही लगवाई, जिसका अब टोटा पड़ गया है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया (Joint Director Health Dr. Ashok Dagaria) के मुताबिक कोविशील्ड (Cowishield) के कल 29800 डोज इंदौर जिले (Indore District) के लिए दिए गए। कुल 55 हजार डोज इंदौर संभाग (Indore Division) के लिए प्राप्त हुए थे। अब आज शाम को अगर और डोज मिलते हैं तो संभव है कि कल कुछ सेंटरों पर पहला डोज भी लोगों को लगे। दरअसल अभी शासन की मंशा है कि जिन लोगों को पहला डोज (First Dose) लग गया और दूसरा डोज (Second Dose) लगना है उन्हें पहले वैक्सीन (Vaccine) मिल जाए। यही कारण है कि शनिवार को भी कोवैक्सीन (Covaccine) का दूसरा डोज (Second Dose) ही लगवाया गया था। इंदौर (Indore) में लगभग हफ्तेभर से वैक्सीन (Vaccine) का संकट है और पहला डोज लगवाने वाले परेशान भी हो रहे हैं।
कल शाम इंदौर (Indore) को 29800 कोविशील्ड (Cowishield) के डोज ही भोपाल से मिले, जिसके चलते कल भी दूसरा डोज (Second Dose) ही लगाया जाएगा। लगभग हफ्तेभर से वैक्सीन का संकट चल रहा है, जिसके चलते पहला डोज लगाने वाले भटक रहे हैं। कल भी 38 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई और ये सब भी दूसरे डोज (Second Dose) के रूप में ही दी। अब आज शाम को अगर और डोज मिलते हैं तो ही कल पहला डोज (First Dose) लगाने की संभावना कुछ सेंटरों पर बन सकती है।
अभी कुछ निजी अस्पतालों में भी कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक (Cowishield, Covaccine,Sputnik) के डोज लगाए जा रहे हैं, लेकिन चूंकि शासन-प्रशासन नि:शुल्क ही तेजी से वैक्सीन लगवा रहा था, लिहाजा अधिकांश लोगों ने यह नि:शुल्क वाली वैक्सीन ही लगवाई, जिसका अब टोटा पड़ गया है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया के मुताबिक कोविशील्ड के कल 29800 डोज इंदौर जिले के लिए दिए गए। कुल 55 हजार डोज इंदौर संभाग (Indore Division) के लिए प्राप्त हुए थे। अब आज शाम को अगर और डोज मिलते हैं तो संभव है कि कल कुछ सेंटरों पर पहला डोज भी लोगों को लगे। दरअसल अभी शासन की मंशा है कि जिन लोगों को पहला डोज लग गया और दूसरा डोज लगना है उन्हें पहले वैक्सीन मिल जाए। यही कारण है कि शनिवार को भी कोवैक्सीन (Covaccine) का दूसरा डोज (Second Dose) ही लगवाया गया था। इंदौर (Indore) में लगभग हफ्तेभर से वैक्सीन का संकट है और पहला डोज (First Dose) लगवाने वाले परेशान भी हो रहे हैं।