• img-fluid

    सूदखोर ने 30 हजार देकर 5 लाख वसूले, 8 लाख बाकी,मामला दर्ज

  • February 02, 2022

    जबलपु।रांझी थानांतर्गत (under Ranjhi police station) बड़ा पत्थर (Big stone under Ranjhi police station) में रहने वाले एक वृद्ध ने सूदखोर (usurer) से 30 हजार रुपए दो प्रतिशत ब्याज पर लिए, जिसके एवज में सूदखोर 5 लाख रुपए वसूल चुका है। अभी 8 लाख रुपए की मांग कर धमकी दे रहा है । सूदखोर की धमकी से परेशान हो चुके वृद्ध ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।



    थाना प्रभारी रांझी विजय परस्ते से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा पत्थर रांझी निवासी रम्मूलाल बाल्मीक उम्र 70 वर्ष ने 18 अप्रेल 2018 को सूदखोर रुपेश उर्फ राजीव तिवारी से दो प्रतिशत ब्याज पर 30 हजार रुपए लिए थे । उसके बदले सूदखोर ने एसबीआई का ब्लेंक चेक, एटीएम गारंटी के तौर पर ले लिया था। सूदखोर रुपेश तिवारी के द्वारा एटीएम का उपयोग कर हर माह दो प्रतिशत की दर से ज्यादा ब्याज निकाल लिया जाता रहा, इस संबंध में जब वृद्ध ने रुपेश तिवारी से चर्चा की तो उसने रुपया वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया । एक दिन सूदखोर अपने साथी कैलाश गोटियां को लेकर वृद्ध के घर पहुंच गया और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद 15 मार्च 2021 को सूदखोर ने वृद्ध रम्मूलाल को कोर्ट का एक नोटिस पहुंचा दिया, जिसमें ग्राम इंद्राना के प्लाट के एग्रीमेंट कर हवाला दिया गया, जबकि रम्मूलाल ने प्लाट का कोई भी एग्रीमेंट नही किया था ।इतना ही नहीं सूदखोर रुपेश तिवारी ने ब्लैक चेक में राशि भरकर बैंक में लगा दिया जो बाउंस हो गया, सूदखोर द्वारा लगातार दी जा रही धमकी से परेशान होकर मंगलवार को वृद्ध रम्मूलाल ने थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने सूदखोर रुपेश उर्फ राजीव तिवारी के खिलाफ धारा-384 भादवि एवं 3, 4 म.प्र.ऋणियों को संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।

    Share:

    महाराष्ट्र : कार के अंदर मिलीं जिलेटिन की 1000 छड़ें और डेटोनेटर, तीन लोग गिरफ्तार

    Wed Feb 2 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे इलाके में मंगलवार देर शाम (एक फरवरी) एक कार के अंदर जिलेटिन की 1000 छड़ें और कुछ डेटोनेटर बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, भिवंडी में निजामपुरा पुलिस थाना एरिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved