• img-fluid

    सूदखोर ने 10 हजार के बदले 24 हजार रुपए वसूले, अब बीस हजार की ओर कर रहा मांग

    October 11, 2022

    • पुलिस ने हत्या करने की धमकी देकर जबरन वसूली की कोशश,4 ऋण अधिनियम के तहत कार्रवाई की

    भोपाल। एक शख्स ने परिचित को दस हजार रुपए बतौर उधार दिए। इसके एवज में वह डेढ़ साल तक करीब दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से रकम की वसूली करता रहा। कुल 24 हजार रुपए वसूलने के बाद भी आरोपी पीडि़त से दस हजार रुपए और देने की मांग कर रहा था। फरियादी ने रकम देने से इनकार किया तो आरोपी ने हत्या करने की धमकी दी, इतना ही नहीं चेक बाउंज के केस में उल्झाने की धौंस भी दी गई। तब युवक ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
    टीआई चतुर्भुज राठौर ने बताया कि फरियादी दीन दयाल विश्वकर्मा (42) वल्लभ नगर का निवासी है। वह महनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। 1 अप्रेल 2021 को उसने परिचित कमल किशोर मीना से दस हजार रुपए उधार लिए थे। रकम दस प्रतिशत की ब्याज दर पर दी गई थी। आरोपी ने गारंटी के लिए फरियादी से एक ब्लैंक चेक ले लिया था। आरोपी असल रकम को ब्याज सहित पिछले डेढ़ साल में 24 हजार रुपए वसूल चुका है। इसके बाद भी अरोपी रकम की वसूली बंद नहीं कर रहा था। तब पीडि़त ने उसे रकम देना बंद कर दिया। तब आरोपी ने एक वकील के माध्यम से फरियादी को वसूली का नोटिस भेज दिया। इतना ही नहीं नोटिस में बीस हजार रुपए देने अथवा कानूनी कार्रवाई करने का हवाला दिया गया था। इसी के साथ आरोपी कॉल भर भी फरियादी को रकम न देने की हालत में जान से मारने की धमकी देता था। परेशान होकर दीनदयाल थाने पहुंंचा और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।

    Share:

    वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर... भोपाल में 2 सीजन के बराबर की बारिश एक ही सीजन में

    Tue Oct 11 , 2022
    भोपाल। मानसून आए 100 दिन भी बीत गए। इसके बावजूद बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को राजधानी में सुबह से देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। भोपाल में ऐसा पहली बार ही हुआ जब 2 सीजन के बराबर की बारिश एक ही सीजन में हो गई। इस बार की बारिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved