• img-fluid

    तेजी से बढ़ रहा UPI123पे का इस्तेमाल, सिर्फ 20 दिन में फीचर फोन से हुए 21 हजार से अधिक लेन-देन

  • March 30, 2022

    नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (reserve Bank) की ओर से शुरू की गई फीचर फोन से डिजिटल भुगतान (digital payment facility) की सुविधा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस महीने आठ तारीख को फीचर फोन (feature phone) के डिजिटल भुगतान सेवा यूपीआई123पे (UPI123PAY) लॉन्च की गई थी। महज 20 दिन में ही इसके उपयोगकर्तताओं की संख्या 37 हजार के करीब पहुंच गई है। सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है।

    डिजिटल भुगतान का पासा पलट देगी यह सेवा
    संसद में सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान फीचर फोन से करीब 21,833 सफल लेनदेन हुए हैं। यानी हर रोज एक हजार से अधिक सफल लेनदेन फीचर फोन की यूपीआई भुगतान सेवा से हो रही है। वहीं करीब 1500 से अधिक लोग इसका इस्तेमाल हर दिन कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे-धीरे यह सेवा तेज रफ्तार पकड़ेगी और डिजिटल भुगतान सेवा के लिए पासा पलटने वाला साबित हो सकती है।


    बिना इंटरनेट के लेनदेन
    सरकार की तरफ से बिना इंटरनेट के पैसों के लेनदेन करने के लिए यह सेवा शुरू की गई थी। इस सर्विस को खासतौर पर फीचर फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए पेश किया गया है, जो पहले केवल स्मार्टफोन उपयोगकर्तताओं के लिए सीमित थी। इस समय देश में 40 करोड़ फीचर फोन के उपयोगकर्ता हैं।

    इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
    पीआई123पे सेवा से भुगतान करने के लिए यूजर को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोने से लिंक करना होगा। इसके बाद आपके डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के यूपीआई पिन की जरूरत होगी। जब एक बार यूपीआई पिन सेट हो जाएगा, तो यूजर एक क्लिक पर पेमेंट कर पाएगा।

    फीचर फोन यूजर को आईवीआर नंबर पर कॉल करना होगा और जरूरी सर्विस के आधार पर फोन का चयन करना होगा जैसे कि मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बैलेंस चेक आदि। पैसा ट्रांसफर करने के लिए जिस व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करना है उसका फोन नंबर चुनना होगा, राशि और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

    एक व्यापारी को मिस्ड कॉल के जरिए भी भुगतान कर पाएंगे। मर्चेंट आउटलेट पर डिस्प्ले होने वाले नंबर पर मिस्ड कॉल करके पैसों का लेनदेन और पेमेंट किया जा सकेगा। इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करके पेमेंट हो जाएगा।

    Share:

    पाम ऑयल को छोड़ अन्य खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें नौ फीसदी तक बढ़ी

    Wed Mar 30 , 2022
    नई दिल्ली। पिछले साल नरमी के बाद इस साल जनवरी से ही खाद्य तेलों की कीमतों में उछाल (Edible oil prices rise) जारी है। फरवरी में ब्रांडेड सनफ्लॉवर (Branded Sunflower), वनस्पति (Vegetable), सरसों (Mustard) और मूंगफली तेल (Groundnut Oils) की बिक्री कीमतों में मासिक आधार पर नौ फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। अभी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved