• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री ने भरी हुंकार, कहा- जब तक चिराग जिंदा है ना… आरक्षण को कोई खतरा नहीं

  • November 15, 2024

    पटनाः बिहार (Bihar) के जमुई जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान मंच पर एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी और लोजपा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर हैं. मंच से जनता को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर बड़ा दावा किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जब तक चिराग जिंदा है, तब तक आरक्षण (Reservation) को कोई खतरा नहीं है.’


    साथ ही, चिराग पासवान ने कहा, ‘लोग झूठा आरोप लगाते हैं की केंद्र की सरकार आएगी तो आरक्षण छिन लिया जाएगा. चिराग़ पासवान जिंदा है ना तो आरक्षण को ख़तरा है ना तो संविधान को ख़तरा है.’ इसके अलावा कहा, ‘आज ना सिर्फ़ जमुई बल्कि पूरे बिहार के लिए सम्मान की बात है. सात महीने में तीसरी बार पीएम जमुई पहुंचे हैं, ये बिहार और जमुई के लिए गौरव की बात है. बिहार के प्रति प्रधान मंत्री का विशेष लगाव रहता है. ये प्रधान मंत्री के दौरे से समझा जा सकता है. बिहार के लिए कई तोहफ़े दिए है प्रधान मंत्री ने. ये उन्हें प्यार को दर्शाता है बिहार के प्रति.’

    Share:

    जैन समाज ने किया देश का सबसे बड़ा आयोजन, 150 साल पुराने रथों पर निकली यात्रा, चकित रह गया शहर

    Fri Nov 15 , 2024
    इंदौर। इंदौर शहर ने आज सुबह से पहली बार देश के विभिन्न राज्यों से आए 108 स्वर्ण, रजत और काष्ठ रथों को एक साथ देखा। जैन समाज के देश के सबसे बड़े आयोजन अष्टाह्निका पर्व में आयोजन स्थल विजय नगर स्थित आईडीए के मैदान से एक साथ जब 108 रथ, दर्जनों झांकियां, दर्जनों बैंड और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved