img-fluid

कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों का सच अब सामने आएगा

December 05, 2021

उज्जैन। कांग्रेस प्रथम दिन से ही कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार दोनों ही कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े छुपा रही है। कांग्रेस द्वारा बार-बार मुद्दा उठाए जाने के बाद भी केन्द्र और राज्य सरकार मरने वालों ओर उनके परिवारों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील बनी रही। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जब कोरोना काल में हुई मौतों पर पीडि़त परिवार को 50 हजार सहायता देने का आदेश दिया तब दोनों ही सरकारों ने आवेदनों के द्वारा सर्वे कार्य कराना प्रारंभ कर दिया। उज्जैन जिले में प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने 170 मौतों का आंकड़ा सार्वजनिक किया, जिसकी अब पोल खुल रही है। आज दिनांक तक 300 आवेदन जिनके साथ पॉजीटिव होने का प्रमाण लगा हुआ है जमा हो चुके हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ती चली जाएगी।



तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में अकेले मध्यप्रदेश में लाखों लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जिसकी सच्चाई सामने आने लगी है। सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए पूरी बेशर्मी अख्तियार कर आंकड़े आज भी छुपाने में लगी है जो लोग आवेदन देकर आ रहे हैं। उनके आवेदनों में त्रुटियां निकाल निकाल कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। कोरोना काल में प्रदेश ने विभत्स समय देखा है। सरकार के इंतजाम न केवल नाकाफी थे बल्कि थे ही पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से लोग तड़पते रहे। इंजेक्शन एवं अस्पतालों में स्थान ना मिलने से कई परिवार के परिवार उजड़ गए। कांग्रेस ने हमेशा ही पीडि़तों के साथ न्याय की मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है। कांग्रेस ने मौत के आंकड़ों का सर्वे भी कराया है जो अब इन्हीं के द्वारा बुलाए जा रहे आवेदनों की संख्या से सच के रूप में सामने आएगा।

Share:

गरीबों और आदिवासियों की जिंदगी बदलने का अभियान चलाएंगे

Sun Dec 5 , 2021
मुख्यमंत्री का ऐलान जननायकों के स्मारक बनाए जाएँगे भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे जननायक टंट्या मामा ने शोषण और अन्याय के खिलाफ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में महती भूमिका निभाते हुए निर्णायक लड़ाइयाँ लड़ी। अंग्रेजों ने टंट्या मामा को पकडऩे के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved