• img-fluid

    Sagar Dhankhar Murder Case : जांच में सामने आया सागर की बेरहमी से पिटाई का सच

  • August 03, 2021

    नई दिल्ली. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) और उसके साथियों ने छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar Murder Case) और अन्य को डंडों, हॉकी और बेसबॉल की बेट से 30 से 40 मिनट तक पीटा था. हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दायर आरोप-पत्र में यह जानकारी दी गई है.

    धनखड़ और उसके चार दोस्तों के साथ संपत्ति विवाद को लेकर कुछ महीने पहले कुमार और अन्य ने कथित तौर पर मारपीट की थी. बाद में, जख्मों के कारण सागर की मौत हो गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि सागर और उसके दोस्तों को दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों से अगवा कर स्टेडियम में लाया गया था जिसके बाद गेट को अंदर से बंद कर दिया गया था और सुरक्षा गार्डों को वहां से जाने के लिए कहा गया था.

    पुलिस ने 1,000 पन्नों की अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा, “स्टेडियम में, सभी पीड़ितों को घेर लिया गया था और सभी आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा. सभी पीड़ितों को ‘लाठी’, ‘डंडों’, हॉकी, बेसबॉल के बल्लों आदि से करीब 30 से 40 मिनट तक पीटा गया.” मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने यह भी खुलासा किया कि कुछ आरोपी वहां बंदूक लेकर आए थे और उन्होंने पीड़ितों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इस बीच, एक पीड़ित मौके से निकलने में कामयाब हो गया और उसने पुलिस को फोन किया जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं पीसीआर वैन के कर्मी स्टेडियम पहुंचे.

    पहलवान को मुख्य आरोपी नामजद किया है
    जांच में सामने आया, “जैसे ही आरोपियों ने पुलिस सायरन सुना, वे मृतक सागर और घायल सोनू को स्टेडियम के भूमिगत स्थान पर ले गए. आरोपियों ने दोनों पीड़ितों को घायल अवस्था में वहां छोड़ा और मौके से फरार हो गए.” पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, धनखड़ की मौत का कारण “भोथरी वस्तु के हमले से मस्तिष्क को पहुंची चोट” थी.


    कुमार और उसके साथियों के पास से पांच वाहनों को जब्त किया गया. एक वाहन की पिछली सीट से एक डबल बैरल बंदूक और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. सोमवार को, अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुमार और 12 अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया जिसमें इसने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को मुख्य आरोपी नामजद किया है.

    अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी
    आरोप-पत्र में, पुलिस ने मृतक की मौत के वक्त दिया जुबानी बयान, आरोपी की मौजूदगी वाली जगह, सीसीटीवी फुटेज और मौके से बरामद वाहनों समेत वैज्ञानिक साक्ष्यों का सहारा लिया है. भारतीय दंड संहिता की 22 धाराओं के तहत आरोपियों पर मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए इसमें कहा गया, “जांच के दौरान अब तक एकत्र की गई सामग्रियों जिनका ऊपर उल्लेख किया गया है, उससे सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं.”

    आरोप-पत्र में अभियोजन पक्ष के 155 गवाहों के नाम का उल्लेख है, जिनमें वे चार लोग भी शामिल हैं जो इस विवाद के दौरान घायल हो गए थे. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश, अपहरण, डकैती, दंगा जैसे अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी.

    सुशील कुमार से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है
    वहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की काला जठेड़ी से पूछताछ की है. करीब 4 घण्टे तक क्राइम ब्रांच ने काला जठेड़ी से पूछताछ की है. पहलवान सुशील कुमार को लेकर पूछताछ की गई है. सागर धनखड़ और सोनू महाल को लेकर भी पूछताछ की गई है. कहा जा रहा है कि पूछताछ में उसने क्राइम ब्रांच को सुशील कुमार से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं.

    Share:

    IND vs ENG: इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी जिनसे भारत को है खतरा, टेस्ट सीरीज में हो सकते हैं निर्णायक

    Tue Aug 3 , 2021
    लंदन. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने कमर कस ली है. घर में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है. ऐसे में जो रूट (Joe Root) की कप्तानी में इंग्लिश टीम एक बार फिर यह कारनामा दोहराना चाहेगी. टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved