नई दिल्ली । पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Former Lok Sabha Speaker Meera Kumar) ने कहा कि बाबू जगजीवन राम को सच्ची श्रद्धांजलि (The true tribute to Babu Jagjivan Ram) यही है कि देश में भेदभाव की भावना खत्म हो (Is to end the Feeling of Discrimination in the Country) ।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने समता दिवस के अवसर पर बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी । उन्होंने अपने पिता बाबू जगजीवन राम को याद करते हुए कहा कि समता का मतलब ही है समाज में बराबरी। कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा, “इस देश में गैर-बराबरी और भेदभाव बहुत ज्यादा है। हम जब समता दिवस मनाते हैं तो पूरी दुनिया में यही संदेश पहुंचाते हैं कि भेदभाव की भावना को समाप्त कर देना चाहिए।”
बाबू जगजीवन राम और उनके विचारों की बात करते हुए उन्होंने कहा, “देश में इस समय उनके विचारों की बहुत जरूरत है, क्योंकि वे एक महान व्यक्ति थे, जो सबको जोड़कर देश को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे। मैं देशवासियों से यही अपील करूंगी कि वे इस बात को समझें कि हमारा देश बहुधर्मी देश है। यहां हर जाति, धर्म, संप्रदाय और हर संस्कृति के बोलने वाले लोग रहते हैं। इस समय उनको एकसाथ लेकर चलना बहुत ही जरूरी है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved