भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविन्दपुरा थाना क्षेत्र (Govindpura police station area) में रचना नगर इलाके में रचना टावर के सामने शनिवार शाम को एक ट्रक ने स्कूटर को जोरदार टक्कर (Scooter hit hard) मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (post mortem on the dead body) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राम नाम के रूप में हुई है। वह मूलत: बैतूल का रहने वाला था। भोपाल में वह निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार शाम को राम नाम स्कूटर से भेल की तरफ जा रहा था, तभी रचना टावर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ट्रक का पहिया उसके सिर पर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved