• img-fluid

    15 अगस्त को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार फहराएगा तिरंगा

  • August 11, 2020


    न्यूयॉर्क। भारतीयों के लिए आने वाला स्वतंत्रता दिवस एक और गौरवशाली पल लेकर आ रहा है। अमेरिका के एक प्रमुख समूह ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने की घोषणा की है। ऐसा पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क शहर के इस खास स्थान पर तिरंगा फहराया जाएगा। तीन राज्यों न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार तिरंगा फहराकर 15 अगस्त 2020 को इतिहास रचा जाएगा।
    संगठन के मुताबिक, न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। FIA के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है कि टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया जाएगा। टाइम्स स्क्वायर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें ध्वजारोहण के अलावा भारतीय संस्कृति से जुड़ी झांकियां भी शामिल की जाएंगी। इसके अलावा एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर प्रोजेक्टर के जरिए भारत की खूबियों का बखान किया जाएगा। बिल्डिंग को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में तिरंगे के रंग की रोशनियों से सजाया जाएगा।

    https://twitter.com/IndiainNewYork/status/1292867988102807552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1292867988102807552%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fworld%2Ffor-first-time-indian-tricolour-to-be-hoisted-at-iconic-times-square-in-new-york-dlaf-3200831.html

    लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को 14 अगस्त से ही तिरंगे की रोशनी से सजा दिया जाएगा। संगठन ने कहा कि भारत-अमेरिका के मजबूत होते रिश्ते की झलक 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर से पूरी दुनिया देखेगी। भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी के लिए ये काफी गौरवशाली पल होगा। बता दें कि FIA कई संगठनों का एक समूह है जो कि भारतीयों के हितों के लिए दुनिया भर में काम करता है। संगठन के चेयरमैन अंकुर वैद्य ने बताया कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय कोरोना वायरस से काफी प्रभावित हुआ है और इस तरह के कार्यक्रम ऐसे समु में हौसला बढ़ाने का काम करते हैं।

    Share:

    मप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39,891 हुई

    Tue Aug 11 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 866 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 हजार 891 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved