img-fluid

कंदमूल और मिट्टी खाकर गुजारा कर रहे थे आदिवासी दंपत्ति, दोनो की हालत देख दंपाबेड़ा के उड़े होंश

February 07, 2023

पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum)। पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के डुमरिया प्रखंड के दंपाबेड़ा गांव में पहाड़ पर रहने वाली विलुप्त प्राय आदिम जनजाति (primitive tribe) से आने वाला सबर दंपती दाने-दाने को मोहताज है। पति व पत्नी दोनों बीमार हैं, जिससे चलने-फिरने में असमर्थ हैं और कई दिनों से अपने लिए भोजन तक का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। हालत ऐसी हो गई है कि मिट्टी खाकर जीवन की जंग लड़ रहे हैं।

जंगली कंदमूल और मिट्टी खाकर किया गुजारा
पंचायत की मुखिया फूलमुनि मुर्मू सबर दंपती (Phoolmuni Murmu Sabar couple) की सुध लेने दंपाबेड़ा पहुंचीं तो टुना सबर की हालत देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। टुना के पूरे शरीर का चमड़ा छोड़ चुका था और सिर्फ अस्थि-पंजर का ढांचा बचा है। भूख से पेट-पीठ दोनों सटकर एक हो गए हैं। पत्नी सुमी ने बताया कि कई दिनों से उन्हें भोजन नसीब नहीं हुआ है। इस कारण जंगली कंद-मूल और मिट्टी खाकर पानी पी लेते हैं।


स्थानीय नेता के ट्वीट पर मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान
स्थानीय नेता के ट्वीट करने के बाद इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया और डीसी को सबर दंपती की मदद का निर्देश दिया है। इसके बाद सोमवार को डीसीएलआर रवींद्र गागराई के नेतृत्व में प्रशासन और मेडिकल टीम गांव पहुंची। डीसी विजया जाधव ने बताया कि टुना सबर की स्वास्थ्य जांच करने चिकित्सकों की टीम भेजी गई है। जांच में पता चला कि टुना को चर्म रोग है। बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से उसे डुमरिया सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जमशेदपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

Share:

खंडवा में नमाजी और इमाम पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा, मशहूर गुंडा बनने के लिए मारा था चाकू

Tue Feb 7 , 2023
खंडवा (Khandva) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में नमाज पढ़ाने जा रहे इमाम और नमाजी युवक की आंख में मिर्ची डालकर चाकू मारने के मामले में पुलिस ने देर रात कई खुलासे किए। पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपियों (minor accused) ने उज्जैन के चर्चित गुंडे दुर्लभ कश्यप (rare kashyap) की तरह मशहूर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved