• img-fluid

    Share Market: बाजार में जारी रिकॉर्ड तोड़ बढ़त का सिलसिला, इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी दिशा

  • September 06, 2021

    नई दिल्ली। रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दोबारा उच्च स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269.92 अंकों (0.46 फीसदी) की तेजी के साथ 58399.87 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंकों (0.43 फीसदी) की बढ़त के साथ 17397.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1456 शेयरों में तेजी आई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था।

    विश्लेषकों के अनुसार बाजार में इस सप्ताह भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार और टीकाकरण की वजह से भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।

    prelpost]

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एम एंड एम, बजाज ऑटो, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर खुले।

    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 229.28 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 58,359.23 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 116.40 अंक (0.67 फीसदी) ऊपर 17,440 पर था। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विस, ऑटो, पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल्टी, मेटल, आईटी और फार्मा शामिल हैं।

    शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 277.41 अंकों (0.48 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.45 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 217.58 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला। निफ्टी 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला था।

    Share:

    Kareena Kapoor के इस टी-शर्ट की हो रही चर्चा, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा (Bollywood Actress) करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) ने शनिवार को अपने पेरेंट्स के घर क्वालिटी टाइम बिताया। इस दौरान करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) ने पापा रणधीर कपूर(Randhir Kapoor), मां बबीता कपूर (Babita Kapoor) और बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ फैमिली फोटो शेयर (Share Family Photo) किए। इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved