img-fluid

MP में बढ़ रहा लव जिहाद का ट्रेंड! इंदौर में पांच दिनों में आ चुके 5 केस

December 22, 2022

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में इन दिनों लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के रेसिडेंसी एरिया के ट्रैफिक पार्क में हिंदू युवती से छेड़छाड़ करते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक को पकड़ लिया. अरबाज खान ने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर हिन्दू युवती से दोस्ती की फिर उसके साथ शारीरिक संबध बनाए. शहर में पिछले 5 दिनों में लव जिहाद के 5 मामले सामने आ चुके हैं.

बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि इंदौर में लगातार बजरंग दल ऐसे जिहादी मानसिकता के लोगो पर नजर गड़ाये हुए है, जिनकी मानसिकता सिर्फ हिन्दू लड़कियों से लव जिहाद करना ओर उनका शाररिक शोषण कर उनकी हत्या तक कर देना है. ये लोग हिंदू युवतियों से शाररिक सम्बद्ध बनाकर उनकी वीडियो फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर धर्मांतरण करना चाहते हैं.

इंदौर के सयोगिता थाना क्षेत्र के ट्रैफिक गार्डन में एक मुस्लिम लड़का जो हिन्दू लड़की को लेकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था, उसको रंगे हाथों पकड़ा गया. ये लव जिहादी अरबाज खान पिता शाहिद खान निवासी कन्नौद जिला देवास का रहने वाला है जो वर्तमान में आजाद नगर मे रहता है. उसको पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने पहले अपना नाम अज्जू बताया.


जब हमने उससे उसका आधार कार्ड परिचय पत्र मांगा तो तो उसने अपना आधार कार्ड और परिचय पत्र अभी तक नहीं बना, ऐसा कहकर टाल दिया, जब हमने उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें उसके बहुत से फोटो में मस्जिद दरगाह में नमाज पढ़ते हुए मिले. जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने इस्ट्राग्राम पर अज्जू बनकर हिन्दू लड़की से दोस्ती की थी और उसे में हमेशा ट्रैफिक गार्डन में ही बुलाया करता था.

जब ये बात लड़की को पता चली की येअज्जू नही अरबाज है तो वो बजरंगी भाइयों से क्षमा मांगने लगी और उसने अपनी भूल स्वीकार की और ये बात अपने परिवार में नही बताने का कहने लगी, जिस पर बजरंगियों ने लड़की के आगे का भविष्य देखकर परिजनों को सूचना की ओर उसे परिजनों के सुपु्र्द कर दिया.

बजरंगियों ने लड़की के परिवार से कहा कि आप आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाइये लेकिन परिजनों ने बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज नही करवाई है जिस पर सयोगिता गंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने आरोपी अरबाज खान के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्म कार्रवाई की है.

Share:

कब है नए साल की पहली पूर्णिमा? जानें तिथि, मुहूर्त और पौष पूर्णिमा महत्व

Thu Dec 22 , 2022
डेस्क: नए साल 2023 का प्रारंभ 01 जनवरी दिन रविवार से होने वाला है. पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को नए साल की पहली पूर्णिमा होगी. यह पौष पूर्णिमा कहलाएगी. पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपने संपूर्ण 16 कलाओं से युक्त होकर धरती पर चांदनी बिखेरता है. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved