img-fluid

देशभक्ति का जबरदस्त जुनून, आंख की पुतली पर बनाया तिरंगा

August 10, 2022


नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों के मन में देशभक्ति की भावना (Emotion) बढ़ती जा रही है. आपने बहुत से देशभक्तों की कहानियां सुनी होंगी. इनमें देश की आजादी (Independence) के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सैनानी से लेकर सरहद पर लड़ रहे कई जवान (Soldiers) शामिल होंगे. सबका देशभक्ति जाहिर करने का अपना अलग तरीका होता है. कुछ लोग इस भावना को अपने मन के अंदर रखते हैं तो कुछ लोग इस भाव पर कुछ शब्द लिखकर इंटरनेट (Internet) पर पोस्ट करना पसंद करते हैं.

आंखों में ‘दिखी’ देशभक्ति
कोयंबटूर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और मिनिएचर आर्टिस्ट यूएमटी राजा (UMT Raja) ने भारतीय तिरंगे के रंगों को अपनी आंखों के अंदर पेंट करा लिया. आपको बात दें कि इस शख्स ने आंखों में तिरंगा बनवाते हुए एक वीडियो भी शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट (Post) कर दिया.


लोगों को कर दिया हैरान
लोग शख्स के देशभक्ति के जुनून को देखकर हैरान हो रहे हैं. शख्स ने कहा कि उसने राष्ट्रीय ध्वज (Indian Flag) पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया. इस शख्स की आंखों में बनाए गए राष्ट्रीय ध्वज का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. लोग इस किस्से के बारे में सुनकर खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं.

वायरल हो रहा किस्सा
हालांकि राजा ने लोगों को इस तरह का काम न करने की सलाह (Advice) दी. राजा ने बताया कि ऐसा करने से पहले उसे चिकित्सा विशेषज्ञों (Medical Experts) ने चेतावनी दी थी कि इस तरह से आंखों (Eyes) के अंदर कुछ भी पेंट करवाने से आंखों में एलर्जी और खुजली होगी.

Share:

शपथ लेने के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया

Wed Aug 10 , 2022
पटना । राजभवन में (In Raj Bhavan) शपथ लेने के बाद (After Taking Oath) तेजस्वी (Tejaswi) ने नीतीश कुमार के पैर छूकर (Touched Nitish Kumar’s Feet) आशीर्वाद लिया (Took Blessings) । शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार शपथ लेकर कुर्सी पर बैठ गए। इसके ठीक बाद तेजस्वी यादव शपथ लेकर राज्यपाल का अभिवादन करके आगे बढ़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved