img-fluid

चीन में एक बुजुर्ग दंपत्ति की यात्रा से मची हड़कंप, जहां-जहां घूमे…वहां लगा लॉकडाउन

October 24, 2021

बीजिंग। चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में कोरोना के केस बढ़ने से हाहाकार मच गया है. शनिवार को यहां संक्रमण के कुल नौ मामले (Fresh Covid-19 Outbreak) सामने आए. लोकज अथॉरिटी(Lokaj Authority) ने टेस्टिंग (Testing) बढ़ाने और होटल में बुकिंग पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए हैं. वहीं, हेल्थ डिपोर्टमेंट के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना (Corona) के स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के 38 मामले सामने आए हैं. वहीं, शुक्रवार को देश में संक्रमण के 32 मामले थे.



बीजिंग (Beijing) में संक्रमित पाए गए पांच लोगों ने इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र और शांक्सी प्रांत की 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा की थी. ये लोग 16 अक्टूबर को बीजिंग लौटे थे. नगरीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति एक संक्रमित के करीबी संपर्क में आया था. इसके अलावा शुक्रवार को देश में संक्रमण के 32 मामले सामने आए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक फैले संक्रमण के पीछे की वजह शंघाई के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति हैं. वह शियान समेत कई शहरों में गए और कोविड-19 से पीड़ित पाए गए. इसके बाद अधिकारी इस दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के काम में जुट गए. तीन दिन के भीतर उनके करीबी संपर्क में आए सैकड़ों लोगों का पता लगाया गया और उनके साथ यात्रा करने वाले पांच लोग भी बाद में संक्रमित पाए गए. हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, इस दौरान अनेक शहरों में बड़े पैमाने पर जांच की गई और जहां-जहां संक्रमित लोग गए थे, उन्हें बंद कर दिया गया.

Share:

मैक्सिको में ड्रग्स तस्करों के बीच गोलीबारी,चपेट में आयी भारतीय मूल की महिला मौत

Sun Oct 24 , 2021
नई दिल्ली। मैक्सिको (Mexico) में भारतीय मूल की महिला(Indian origin woman) ड्रग्स तस्करों के बीच हुई गोलीबारी (Firing between drug smugglers) की चपेट में आ गई और अपनी जान गंवा(woman Kill) दी. मृतका का नाम अंजलि रयोत (Anjali Ryot) है जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की रहने वाली हैं. अंजलि रयोत (Anjali […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved