• img-fluid

    दक्षिण भारत के लिए 14 दिसम्बर से चलेगी ट्रेन

  • December 09, 2020

     

    अहिल्यानगरी  एक्सप्रेस के रूट से कोचूवेली एक्सप्रेस चलाएगा रेलवे

    इन्दौर। लॉकडाउन लगने के बाद इन्दौर से दक्षिण भारत के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनें बंद पड़ी हैं। रेलवे ने कुछ ट्रेनें जरूर शुरू की, लेकिन इनमें दक्षिण भारत जाने वाली एक भी ट्रेन नहीं थी। यात्रियों की डिमांड के चलते साढ़े 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद 14 दिसम्बर से इन्दौर-कोचूवैली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो अहिल्यानगरी एक्सप्रेस के रूट से चलाई जाएगी।
    अहिल्यानगरी एक्सप्रेस सप्ताह में एक ही दिन इन्दौर से चलती थी। यह सबसे लंबी दूरी की ट्रेनों में शामिल है। फिलहाल यह ट्रेन बंद है, लेकिन कोंकण के रास्ते इन्दौर से चलने वाली कोचूवैली एक्सप्रेस को इस रूट पर शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन दक्षिण रेलवे शुरू कर रहा है। कोचूवैली से यह ट्रेन 12 से 26 दिसम्बर तो इन्दौर से 14 से 28 दिसम्बर तक चलेगी। फिलहाल इसके तीन फेरे ही रखे गए हैं। अगर यात्री बढ़ते हैं तो इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। यह ट्रेन कोचूवैली से सुबह सवा 6 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.05 बजे इन्दौर आएगी और फिर यहां से शाम 4.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम 4.20 बजे कोचूवैली पहुंचेगी। यह टे्रन भोपाल, नागपुर, वारंगल, नैल्लोर, एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल, पालघाट, त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोल्लम होते हुए कोचूवैली जाएगी।

    Share:

    400 करोड़ का नया Investment आया पीथमपुर में

    Wed Dec 9 , 2020
    हैटिच इंडिया अपना दूसरा संयंत्र भी करेगी शुरू, तो स्टेयरिंग गेयर का भी उत्पादन होगा इन्दौर। कोरोना संक्रमण के बावजूद पीथमपुर में अच्छा-खासा निवेश आ रहा है। लगातार जमीनों की मांग बढ़ रही है। वहीं खंडवा रोड पर नया आईटी कॉम्प्लेक्स भी निर्मित करने का निर्णय लिया गया है। अभी 400 करोड़ से अधिक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved