अहिल्यानगरी एक्सप्रेस के रूट से कोचूवेली एक्सप्रेस चलाएगा रेलवे
इन्दौर। लॉकडाउन लगने के बाद इन्दौर से दक्षिण भारत के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनें बंद पड़ी हैं। रेलवे ने कुछ ट्रेनें जरूर शुरू की, लेकिन इनमें दक्षिण भारत जाने वाली एक भी ट्रेन नहीं थी। यात्रियों की डिमांड के चलते साढ़े 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद 14 दिसम्बर से इन्दौर-कोचूवैली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो अहिल्यानगरी एक्सप्रेस के रूट से चलाई जाएगी।
अहिल्यानगरी एक्सप्रेस सप्ताह में एक ही दिन इन्दौर से चलती थी। यह सबसे लंबी दूरी की ट्रेनों में शामिल है। फिलहाल यह ट्रेन बंद है, लेकिन कोंकण के रास्ते इन्दौर से चलने वाली कोचूवैली एक्सप्रेस को इस रूट पर शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन दक्षिण रेलवे शुरू कर रहा है। कोचूवैली से यह ट्रेन 12 से 26 दिसम्बर तो इन्दौर से 14 से 28 दिसम्बर तक चलेगी। फिलहाल इसके तीन फेरे ही रखे गए हैं। अगर यात्री बढ़ते हैं तो इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। यह ट्रेन कोचूवैली से सुबह सवा 6 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.05 बजे इन्दौर आएगी और फिर यहां से शाम 4.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम 4.20 बजे कोचूवैली पहुंचेगी। यह टे्रन भोपाल, नागपुर, वारंगल, नैल्लोर, एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल, पालघाट, त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोल्लम होते हुए कोचूवैली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved