• img-fluid

    सामने से आ रही थी ट्रेन अचानक गिर पड़ा बच्चा, बचाने के लिए शख्स ने लगा दी दौड़, देखें वीडियो

  • April 19, 2021

    मुंबई (Mumbai) के वांगणी रेलवे स्टेशन (Vangani Railway Station) से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां प्लेटफॉर्म पर अपनी मां के साथ चल रहा एक बच्चा अचानक रेलवे ट्रेक पर गिर पड़ा। जैसे ही बच्चा रेलवे ट्रेक पर गिरा तुरंत ट्रेन आ गई। ट्रेन को सामने से आता देख सेंट्रल रेलवे मुंबई डिविजन (Central Railway Mumbai Division) का पॉइंट्समैन (Railway Pointsman) अपनी जान की परवाह किए बिना रेलवे ट्रेक पर दौड़ पड़ा।

    जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मां नेत्रहीन है। शनिवार शाम करीब 5 बजे बच्चा अपनी मां के साथ प्लेटफॉर्म पर चल रहा था। चलते-चलते अचानक ही बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वो रेल की पटरी पर जा गिरा। नेत्रहीन होने की वजह से मां अपने बच्चे की मदद नहीं कर पा रही थी। इसी दौरान पॉइंट्समैन मयूर शेल्खे (Mayur Shelkhe) बहादुरी की अनोखी मिसाल पेश करते हुए रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ा और बच्चे की जान बचा ली।

    इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मयूर की बहादुरी की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोग कह रहे हैं कि इस बहादुरी के लिए मयूर को सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी जान की फिक्र किए बिना एक बच्चे की जान बचाई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर एक पल की भी देरी की गई होती तो बच्चे का बचना मुश्किल था।

    Share:

    अमेरिका में सिखों पर नस्लीय हमला

    Mon Apr 19 , 2021
      प्रमोद भार्गव अमेरिका के इंडियानापोलिस में 16 अप्रैल 2021 को हुए नस्लीय हमले में चार सिख समुदाय के लोग मारे गए हैं। नतीजतन इस भारतीय समुदाय ने भय और अनिश्चितता का महौल है। स्थानीय सिख संगठन कोअलिशन ने कहा है कि यहां अमेरिकी नागरिकों की तुलना में सिखों को ज्यादा भेदभाव और नस्लीय उत्पीड़न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved