रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में चलती ट्रेन के नीचे आने पर भी एक महिला की जान बच गई। महिला ने चलती ट्रेन के नीचे फंस गई लेकिन उसने सूझबूझ से रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर लेटकर अपनी जान बचाई। ट्रेन पहले स्टैंडबाय पर थी और सिग्नल (Signal) का इंतजार कर रही थी। लेकिन जब ट्रेन अचानक चली तो उसी समय महिला ने कथित तौर पर इसे पार करने की कोशिश की और ट्रेन के नीचे आ गई। महिला का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
#WATCH | A woman saved her life by lying down on a railway track in Haryana’s Rohtak after she got trapped beneath a moving train. The train was earlier on standby, awaiting a signal. She allegedly tried to cross it by going under when the train began to move suddenly (17.02) pic.twitter.com/kkuY1jtihm
— ANI (@ANI) February 18, 2021
ये वीडियो रोहतक के न्यू बस स्टैंड रोड स्थित रेलवे फाटक का है। जहां मंगलवार सुबह बुजुर्ग महिला की जान जाते बची। ड्यूटी पर तैनात प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब गोहाना की तरफ से मालगाड़ी सिग्नल न मिलने की वजह से फाटक पर खड़ी हो गई। इसी बीच एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालगाड़ी के नीचे से निकलकर ट्रैक पार करने लगी। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी और महिला ने लेटकर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चलती ट्रेन के आस-पास खड़े लोग महिला से जमीन से चिपककर लेटे रहने को कह रहे हैं। वीडियो में दिखा कि जब ट्रेन पूरी तरह गुजर गई तो महिला उठकर खड़ी हुई और उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved